अब डिस्टेंस शुरू करेगा जॉब ओरियेंटेड कोर्स

मुजफ्फरपुर: एलएस कॉलेज के बाद अब बीआरए बिहार विवि के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में भी कम्युनिटी प्रोग्राम के तहत नये कोर्स की सुविधा प्राप्त होगी. इसमें राजभवन से मंजूर जॉब ओरियेंटेड 76 कोर्स को शामिल किया जायेगा. इसमें कंप्यूटर, ऑटोमोबाइल्स, नर्सिग, रिटेल, एग्रीकल्चर जैसे कोर्स शामिल होंगे. इसका प्रस्ताव गुरुवार को कुलपति डॉ रवि वर्मा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2013 10:16 AM

मुजफ्फरपुर: एलएस कॉलेज के बाद अब बीआरए बिहार विवि के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में भी कम्युनिटी प्रोग्राम के तहत नये कोर्स की सुविधा प्राप्त होगी. इसमें राजभवन से मंजूर जॉब ओरियेंटेड 76 कोर्स को शामिल किया जायेगा. इसमें कंप्यूटर, ऑटोमोबाइल्स, नर्सिग, रिटेल, एग्रीकल्चर जैसे कोर्स शामिल होंगे.

इसका प्रस्ताव गुरुवार को कुलपति डॉ रवि वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित निदेशालय के एडवाइजरी बोर्ड की बैठक में रखा जायेगा. बोर्ड में कुलसचिव डॉ विवेकानंद शुक्ला, वित्त परामर्शी जेसीएल श्रीवास्तव, वित्त अधिकारी जेपीएन सिंह, डॉ शिवजी सिंह, निदेशालय के निदेशक डॉ गणोश कुमार, प्रशासनिक अधिकारी ललन कुमार शामिल हैं. वहां मंजूरी मिलने के बाद इसे सिंडिकेट व सीनेट की बैठक में रखा जायेगा. कोर्स सत्र 2014-15 से निदेशालय के सभी 16 स्टडी सेंटर में शुरू करने की योजना है. यह जानकारी प्रशासनिक अधिकारी ललन कुमार ने दी.

पार्ट थर्ड की परीक्षा खुद लेगा निदेशालय
दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के सत्र 2011-14 की स्नातक पार्ट वन व टू की परीक्षा विवि परीक्षा विभाग ने लिया था. इस दौरान काफी विवाद हुआ था. अब निदेशालय इस सत्र के थर्ड पार्ट की परीक्षा स्वयं लेने का मन बना रहा है. इसका प्रस्ताव भी गुरुवार को एडवाइजरी बोर्ड की बैठक में रखा जायेगा. हालांकि इस निर्णय के पीछे पिछले दिनों हुए विवाद को नहीं, बल्कि ग्रेडिंग सिस्टम को कारण बता रही है. डेक मोड के तहत डिस्टेंस के छात्रों को स्नातक की परीक्षाओं में अंक के बजाये ग्रेड देना तय है. पर विवि जो अंक पत्र छात्रों को देती है. उसमें ग्रेड देने का प्रावधान नहीं है. निदेशालय का मानना है कि इससे भविष्य में छात्र-छात्रों को परेशानी हो सकती है. बैठक में एमफिल कोर्स को दिसंबर में शुरू करने का भी प्रस्ताव रखा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version