बाइक से फर्राटा भरते नजर आयेंगे पोस्टमैन
मुजफ्फरपुर: डाक विभाग अब सदियों पुरानी अपनी कार्य प्रणाली में बदलाव लाने का निर्णय लिया है. कई दशक से साइकिल के भरोसे चिट्ठियां बांट रहे पोस्टमैन अब बाइक से फर्राटा भरते नजर आयेंगे. डाकघरों में बढ़ती चिट्ठियों की तादाद व घटती पोस्टमैन की संख्या को देखते हुए यह योजना बनायी गयी है. बस उस पर […]
मुजफ्फरपुर: डाक विभाग अब सदियों पुरानी अपनी कार्य प्रणाली में बदलाव लाने का निर्णय लिया है. कई दशक से साइकिल के भरोसे चिट्ठियां बांट रहे पोस्टमैन अब बाइक से फर्राटा भरते नजर आयेंगे. डाकघरों में बढ़ती चिट्ठियों की तादाद व घटती पोस्टमैन की संख्या को देखते हुए यह योजना बनायी गयी है. बस उस पर मुहर लगना बाकी है. मुहर लगते ही डाकिया को बाइक मिल जायेगी. प्रथम चरण में प्रधान डाक घरों के पोस्टमैन को बाइक दी जायेगी.
साइकिल से होता वितरण
डाक विभाग में पिछले 40 साल से पोस्टमैन साइकिल के भरोसे डाक वितरण करते आ रहे हैं. विभाग के इस बदलाव के पीछे क्षेत्र के बड़े भू-भाग को कवर करना है. बाइक मिलने के बाद पोस्टमैन 30 से 40 किमी की दूरी तक चिठ्ठियों का वितरण कर सकेंगे. इस लिहाज से डाक विभाग ने पोस्टमैन को बाइक देने का फैसला लिया है.
पेट्रोल के मिलेंगे पैसे
दूर-दराज इलाकों में जाने वाले पोस्टमैन को बाइक के साथ इंसैंटिव भी दिया जायेगा. ताकि पैसे के अभाव में चिठ्ठियों का डिलेवरी समय पर हो सके. इसके अलावा अगर बाइक खराब हो जाती हैं या फिर पंचर हो जाती हैं तो विभाग की ओर से उसे मुफ्त में बनवाया जा सके.
रजिस्ट्री व स्पीड पोस्ट पहले
अब सामान्य चिठ्ठियों के बजाय रजिस्ट्री व स्पीड पोस्ट पहले पहुंचाए जायेंगे. डाक घर में हर रोज 15 से 20 शिकायतें चिठ्ठियों के सही समय पर न पहुंचने की मिलती हैं. इसे लेकर विभाग ने इस तरह के कदम उठाने का फैसला किया है.