पारू में नक्सलियों ने पूर्व मुखिया का घर उड़ाया
मुजफ्फरपुर: पारू थाना क्षेत्र के चक्की सोहागपुर गांव के पूर्व मुखिया सुरेश प्रसाद सिंह का घर बुधवार देर रात नक्सलियों ने डायनामाइट से उड़ा दिया. नक्सलियों ने उनके घर के समीप स्थित दलान व स्वास्थ्य उपकेंद्र को भी उड़ा दिया. हालांकि, इस दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना के बाद आसपास […]
मुजफ्फरपुर: पारू थाना क्षेत्र के चक्की सोहागपुर गांव के पूर्व मुखिया सुरेश प्रसाद सिंह का घर बुधवार देर रात नक्सलियों ने डायनामाइट से उड़ा दिया. नक्सलियों ने उनके घर के समीप स्थित दलान व स्वास्थ्य उपकेंद्र को भी उड़ा दिया. हालांकि, इस दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना के बाद आसपास के लोगों में दहशत व्याप्त है.
देर रात तक पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची थी. जानकारी के अनुसार, रात करीब नौ बजे 50-60 की संख्या में हथियारबंद नक्सली पूर्व मुखिया के घर पहुंचे. वहां परिवार के किसी सदस्य के मौजूद नहीं होने पर नक्सलियों ने डायनामाइट लगा
कर उड़ा दिया. घटना के बाद नक्सली माओवादी जिंदाबाद, पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद, पुलिस मुखबिरी बंद करो के नारे लगाते हुए उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर निकल गये. स्थानीय लोगों के अनुसार, घटना के समय दो धमाके हुए. इसकी गूंज आस-पास के कई गांवों में सुनायी दी. घटना के घंटों बाद तक आसमान में धुआं व धूल के गुबार दिखायी देते रहे. पर भय के मारे सभी लोग अपने घरों में दुबके रहे.