मांगों को लेकर आशा का दूसरे दिन भी प्रदर्शन

समाहरणालय पर आशा ने दिया धरना, डीएम को सौंपा मांग पत्रवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल के क्रम में बुधवार को भी आशा का समाहरणालय में धरना जारी रहा. बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की ओर से आयोजित धरने में विभिन्न प्रखंडों के दो सौ से अधिक आशा शामिल थीं. धरना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2015 9:05 PM

समाहरणालय पर आशा ने दिया धरना, डीएम को सौंपा मांग पत्रवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल के क्रम में बुधवार को भी आशा का समाहरणालय में धरना जारी रहा. बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की ओर से आयोजित धरने में विभिन्न प्रखंडों के दो सौ से अधिक आशा शामिल थीं. धरना को संबोधित करते हुए आशा की राज्य मंत्री मंजुला कुमारी ने कहा कि सरकार ने श्रमिक नीतियों में परिवर्तन कर शोषण व लूट का बाजार खड़ा कर दिया है. एक तरह महिलाओं से मुफ्त काम लिया जा रहा है, दूसरी तरफ राष्ट्रीय आय का अधिकतम भाग पर कॉरपोरेट घरानों का अधिकार हो गया है. रामपुकारी देवी ने कहा कि सरकार की ओर से आशा पर दंडात्मक कार्रवाई की बात घोर मानवता विरोधी है. धरना को सुषमा कुमारी, सीता कुमारी, चंचला कुमारी, पिंकी कुमारी, प्रमीला कुमारी सहित कई आशा ने संबोधित किया. इसके बाद आशा की पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने डीएम से मिल कर मांग पात्र सौंपा. जिसमें मुस्कान, जननी बाल सुरक्षा, परिवार कल्याण ऑपरेशन आदि मद में बकाये राशि का अविलंब भुगतान कराने की मांग की गयी थी.

Next Article

Exit mobile version