स्थानीय स्तर पर होगी 22 तरह की दवाओं की खरीदारी
राज्य स्वास्थ्य समिति से दर स्वीकृत होने के बाद दिया जायेगा ऑर्डरमुजफ्फरपुर. राज्य स्वास्थ्य समिति ने स्वास्थ्य विभाग को स्थानीय स्तर पर खरीदारी के लिए 22 दवाओं की मंजूरी दे दी है. इसके लिए निविदा निकाली जा चुकी है. अब राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से दर स्वीकृत होने के बाद जिला स्तर पर इन […]
राज्य स्वास्थ्य समिति से दर स्वीकृत होने के बाद दिया जायेगा ऑर्डरमुजफ्फरपुर. राज्य स्वास्थ्य समिति ने स्वास्थ्य विभाग को स्थानीय स्तर पर खरीदारी के लिए 22 दवाओं की मंजूरी दे दी है. इसके लिए निविदा निकाली जा चुकी है. अब राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से दर स्वीकृत होने के बाद जिला स्तर पर इन दवाओं की खरीदारी होगी. निविदा 23 को खोली जायेगी. सिविल सर्जन डॉ ज्ञान भूषण ने कहा कि जिले में कई दवाओं की कमी है. इसमें फिलहाल 22 तरह की दवाओं की खरीद के लिए मंजूरी मिली है. दवाओं में मेट्रोनिडाजोल, पारासिटामोल, सलबुटामोल, सिप्रोफलॉक्सिन, आरएल, डीएनएस, ब्लीचिंग पावडर, हैलोजन, गैमेक्सीन, चूना, एएववीएस, सेट्रीमाइड लोशन, डाइक्लोमीन एंड पारासिटामोल, डिक्लोफेनैक, ऑनडैनस्ट्रोन, डेक्सट्रोज, आवी सेट, कॉट्रीमोक्साजोल, ऑक्सीटॉसिन, जेनटामाइसिन आदि है. दर स्वीकृत होते ही संबंधित एजेंसी को ऑर्डर दिया जायेगा.