मुसलमानों को डरा कर वोट लेना चाहते हैं लालू-नीतीश : हम

कुढ़नी. विधानसभा चुनाव में मुसलमान एनडीए के पक्ष में मतदान करेंगे. लालू-नीतीश की मंशा बिहार में अशांति फैलाकर मुसलमानों को डरा-धमका कर उनका वोट हासिल करना है. इसमें वे कभी कामयाब नहीं हो पायेंगे. ये बातें बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के पूर्व चेयरमैन सह हम नेता डॉ एस मोहिब उल हसन ने बुधवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2015 10:05 PM

कुढ़नी. विधानसभा चुनाव में मुसलमान एनडीए के पक्ष में मतदान करेंगे. लालू-नीतीश की मंशा बिहार में अशांति फैलाकर मुसलमानों को डरा-धमका कर उनका वोट हासिल करना है. इसमें वे कभी कामयाब नहीं हो पायेंगे. ये बातें बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के पूर्व चेयरमैन सह हम नेता डॉ एस मोहिब उल हसन ने बुधवार को एनएच 77 के अनंत कमतौल स्थित राही रेस्टोरेंट पर संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहीं. उन्होंने कहा, बिहार का मुसलमान अच्छी शिक्षा व रोजगार चाहता है. मुस्लिम समाज देश में अमन-चैन चाहता है. बिहार में जंगल राज कायम है. कानून व्यवस्था पूरी तरह ठप है. लालू-नीतीश की मंशा को बिहार के मुसलमान जान चुके हैं. दोनों नेताओं से अब मुसलमान ठगाने वाले नहीं हैं. डॉ हसन ने बताया कि 25 जुलाई को पीएम मोदी की प्रस्तावित रैली ऐतिहासिक होगी. मुस्लिम समाज की रैली में अभूतपूर्व भागीदारी होगी. डॉ हसन ने मुस्लिम समाज से रैली में भाग लेने की अपील की.

Next Article

Exit mobile version