सीसीटीवी फुटेज से चोर की होगी शिनाख्त

फोटो :: एमडीडीएम कॉलेज का लोगो- मामला एमडीडीएम कैंपस से छात्राओं के पैसे चुराने का- तीन सदस्यीय कमेटी करेगी मामले की जांच- पीडि़त छात्राओं की मौजूदगी में खंगाला जायेगा फुटेजमुजफ्फरपुर.एमडीडीएम कॉलेज कैंपस से नामांकन लेने आयी आठ छात्राओं के पर्स से पैसे चोरी मामले की जांच तीन सदस्यीय कमेटी करेगी. बुधवार को प्राचार्य डॉ ममता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2015 11:05 PM

फोटो :: एमडीडीएम कॉलेज का लोगो- मामला एमडीडीएम कैंपस से छात्राओं के पैसे चुराने का- तीन सदस्यीय कमेटी करेगी मामले की जांच- पीडि़त छात्राओं की मौजूदगी में खंगाला जायेगा फुटेजमुजफ्फरपुर.एमडीडीएम कॉलेज कैंपस से नामांकन लेने आयी आठ छात्राओं के पर्स से पैसे चोरी मामले की जांच तीन सदस्यीय कमेटी करेगी. बुधवार को प्राचार्य डॉ ममता रानी ने इसकी घोषणा की. डॉ उषा दास की अध्यक्षता में बनी इस कमेटी के दो अन्य सदस्य डॉ सुशीला सिंह व शीला सिंह होंगी. आठों छात्राओं को गुरुवार की दोपहर डेढ़ से दो बजे के बीच कमेटी के समक्ष उपस्थित होना होगा. इसके लिए उन सभी को मोबाइल पर सूचना दे दी गयी है.प्राचार्य ने बताया कि जांच कमेटी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की शिनाख्त करेगी. इसके लिए छात्राओं के बताये समय के अनुसार उनकी मौजूदगी में फुटेज की जांच होगी. जांच रिपोर्ट ेक आधार पर ही आगे की कार्रवाई तय की जायेगी. जानकारी हो कि 21 जुलाई को बीकॉम में नामांकन लेने आयी आठ छात्रों ने पर्स से पैसे चोरी कर लिये जाने की शिकायत प्राचार्य से की थी.