रैली से तय होगी निषादों का राजनीतिक भविष्य: मुकेश
संवाददाता, मुजफ्फरपुर. 25 जुलाई को आयोजित हुंकार रैली को सफल बनाने के लिए निषाद समाज पूरी ताकत से एकजुट हो गया है. रैली की सफलता के लिए 1500 मोटर साइकिल द्वारा शहर एवं 16 प्रखंडों में जन संपर्क अभियान चलाया जायेगा. सहनी समाज कल्याण संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने मोटरसाइकिल रैली को हरी […]
संवाददाता, मुजफ्फरपुर. 25 जुलाई को आयोजित हुंकार रैली को सफल बनाने के लिए निषाद समाज पूरी ताकत से एकजुट हो गया है. रैली की सफलता के लिए 1500 मोटर साइकिल द्वारा शहर एवं 16 प्रखंडों में जन संपर्क अभियान चलाया जायेगा. सहनी समाज कल्याण संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने मोटरसाइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. उन्होंने कहा कि विभिन्न दलों के नेता सभी दलों को छोड़ कर रैली को सफल बनाने में अहम भूमिका निभा रहे है. मैं अपने समाज को राजनीतिक अधिकार दिलाने के लिए रैली कर रहा हंू. निषाद समाज डेढ़़ वर्षों से लगातार अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करता आ रहा है. 16 फरवरी 2014 को दरभंगा के राजमैदान में एकजुट होने का संकल्प को दोहराते हुए लाखों निषाद एकजुटता का परिचय देते हुए मिशन 2015 बिहार विधानसभा में निषाद समाज की अधिक से अधिक भागीदारी होने का हुंकार भरा था. वो हंुकार तब तक जारी रहेगा. जब तक निषाद समाज को जनसंख्या के आधार पर विधानसभा में उचित भागीदारी नहीं मिले. जो पार्टी हमारे समाज को मान सम्मान देगी उसी के साथ हमारा समाज रहेगा.