कालाबाजारी के गेहूं व चावल जब्त
मुजफ्फरपुर: उपभोक्ताओं को राशन नहीं देकर अनाज को कालाबजारी में बेचने की कोशिश करना लक्ष्मी चौक के जन वितरण विक्रेता के लिए महंगा साबित हुआ. पीड़ित उपभोक्तओं के गुप्त सूचना पर ब्रrापुरा पुलिस ने बुधवार की सुबह छापेमारी कर कालाबाजारी के तीस बोरे चावल व गेहूं पिकअप समेत जब्त किया है. इस दौरान पुलिस ने […]
मुजफ्फरपुर: उपभोक्ताओं को राशन नहीं देकर अनाज को कालाबजारी में बेचने की कोशिश करना लक्ष्मी चौक के जन वितरण विक्रेता के लिए महंगा साबित हुआ. पीड़ित उपभोक्तओं के गुप्त सूचना पर ब्रrापुरा पुलिस ने बुधवार की सुबह छापेमारी कर कालाबाजारी के तीस बोरे चावल व गेहूं पिकअप समेत जब्त किया है. इस दौरान पुलिस ने गाड़ी के ड्राइवर को भी गिरफ्तारी किया है, जबकि गाड़ी पर सवार एक अन्य भाग निकला.
लक्ष्मी चौक के जनवितरण विक्रेता सुदर्शनी देवी पर स्थानीय लोग राशन व केरोसिन नहीं देकर कालाबाजारी में बेचने का आरोप कई बार लगा चुके हैं. उपभोक्ताओं ने जनवितरण विक्रेता सुदर्शनी देवी के विरुद्ध आपूर्ति विभाग से शिकायत भी किया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद स्थानीय लोगों ने ब्रह्मपुरा थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन को इसकी जानकारी दी.
बुधवार की सुबह स्थानीय लोगों ने पुलिस को डीलर सुदर्शनी देवी के यहां से पिकअप पर राशन लेकर निकलने की जानकारी दी. पुलिस ने नीलकंठ चौक पर सुबह 10 बजे छापेमारी कर पिकअप पर लदे चावल व गेहूं को जब्त कर लिया. पुलिस ने इस दौरान पिकअप के ड्राइवर उमेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया. गाड़ी पर बैठा एक व्यक्ति भागने में कामयाब रहा. ब्रह्नापुरा थानाध्यक्ष अभिषेक ने कालाबाजारी की सूचना एमओ संतोष कुमार को दी. इस मामले में एमओ संतोष कुमार ने डीलर सुदर्शनी देवी, ड्राइवर उमेश कुमार व एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.