दुष्कर्म मामले में मुकदमा दर्ज कर, जांच भूल गयी पुलिस

मुजफ्फरपुर. महिला अपराध के मामले में पुलिस लापरवाह बनी हुई है. मुकदमा दर्ज कर, पुलिस जांच भूल जाती है. इसकी वजह से पीड़ितों को न्याय नहीं मिल पा रहा है. पीड़ित युवती थाना से लेकर आलाधिकारियों के यहां कई बार न्याय के लिए गुहार लगा चुकी है, लेकिन इंसाफ के बदले पीड़िता को थाने से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2015 1:42 AM
मुजफ्फरपुर. महिला अपराध के मामले में पुलिस लापरवाह बनी हुई है. मुकदमा दर्ज कर, पुलिस जांच भूल जाती है. इसकी वजह से पीड़ितों को न्याय नहीं मिल पा रहा है. पीड़ित युवती थाना से लेकर आलाधिकारियों के यहां कई बार न्याय के लिए गुहार लगा चुकी है, लेकिन इंसाफ के बदले पीड़िता को थाने से भगा दिया जा रहा है.

अहियापुर थाना क्षेत्र की एक युवती पटना में मेडिकल की तैयारी के लिए कोचिंग कर रही थी. इसी बीच कोचिंग में उसका संपर्क जहानाबाद निवासी गोपाल शर्मा से हुई.

वह मीठापुर में किराये के मकान में रहता था. गोपाल ने उसे शादी का झांसा देकर तीन साल तक उसके साथ दुष्कर्म किया. इस बीच वह दो बार प्रेग्नेंट भी हुई, लेकिन गोपाल ने उसे बहकाते हुए गर्भपात करा दिया. जब वह शादी की बात करने लगी तो वह हर बार उसकी बात को टाल देता. छह महीने तक वह शादी की बात को टालता रहा. एक दिन अचानक वह मोबाइल स्वीच ऑफ कर वहां से गायब हो गया. इस मामले में पीड़िता ने अहियापुर थाना में आवेदन दिया.

इस पर पुलिस ने उससे बिना आवेदन लिये ही भगा दिया. इसके बाद पीड़िता थकहार कर 18 मई 2015 को न्यायालय के शरण में गयी. न्यायालय के आदेश पर अहियापुर पुलिस ने 26 मई को मुकदमा दर्ज किया. मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने अबतक यह भी जरूरी नहीं समझा कि पीड़िता का बयान दर्ज कराया जाये. इसके बाद युवती कई बार थाने पर गयी, लेकिन न्याय के नाम पर उससे यह कहा गया कि हमारे पास केवल एक ही काम नहीं है. पटना जाओ. इसके बाद वह आलाधिकारियों के यहां भी न्याय की उम्मीद से गयी, लेकिन वहां भी उसे निराशा ही हाथ लगी. थानाध्यक्ष अहियापुर ने बताया कि केस पटना स्थानांतरित कर दिया गया है. ऐसे में मामले की जांच अब वहीं से होगी.

Next Article

Exit mobile version