उन्होंने बताया कि परीक्षा शुरू होने का समय हो चुका था. छात्र आरडीएस कॉलेज पर पहुंच चुके थे. ऐसे में उन्हें यदि एलएस कॉलेज जाने को कहा जाता तो उनकी परीक्षा छूट सकती थी. ऐसे में छात्र हित में केंद्र बदलना पड़ा. इस मामले में एलएस कॉलेज के केंद्राधीक्षक डॉ अमरेंद्र नारायण यादव व ऑब्जर्वर डॉ सतीश कुमार राय ने अपनी रिपोर्ट कुलपति को सौंप दी है.
Advertisement
परीक्षा विभाग के सहायक ने बदल दिया केंद्र, तबादला
मुजफ्फरपुर: शहीद प्रमोद बीएड कॉलेज का केंद्र बदलने के मामले में एडमिट कार्ड सेक्शन के सहायक बिनोद मिश्र पर गाज गिर गयी है. उन्हें एडमिट कार्ड सेक्शन से हटा कर सूचना केंद्र स्थित काउंटर पर स्थानांतरित कर दिया गया है. एडमिट कार्ड सेक्शन में उनकी जगह विष्णुदेव सिंह संभालेंगे. बुधवार को इस संबंध में परीक्षा […]
मुजफ्फरपुर: शहीद प्रमोद बीएड कॉलेज का केंद्र बदलने के मामले में एडमिट कार्ड सेक्शन के सहायक बिनोद मिश्र पर गाज गिर गयी है. उन्हें एडमिट कार्ड सेक्शन से हटा कर सूचना केंद्र स्थित काउंटर पर स्थानांतरित कर दिया गया है. एडमिट कार्ड सेक्शन में उनकी जगह विष्णुदेव सिंह संभालेंगे. बुधवार को इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक डॉ पंकज कुमार ने आदेश जारी कर दिया है. संबंधित कर्मचारी से मामले में जवाब-तलब भी हुआ है. उसे अपना जवाब तीन दिनों के भीतर देना है.
दरअसल, केंद्र बदलने की मामले में गुरुवार को हुई जांच में सहायक की भूमिका संदिग्ध पायी गयी है. परीक्षा नियंत्रक डॉ पंकज कुमार ने जब केंद्र निर्धारण से संबंधित संचिकाओं की जांच की, तो उसमें शहीद प्रमोद बीएड कॉलेज का केंद्र एलएस कॉलेज ही अंकित था. इसी के आधार पर रौल शीट भी तैयार किया गया. लेकिन जब उस कॉलेज के सौ छात्र-छात्रओं का एडमिट कार्ड तैयार किया गया तो उसमें केंद्र की जगह आरडीएस कॉलेज का मुहर लगा दिया. बुधवार को जब आरडीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा ने परीक्षा नियंत्रक को फोन पर शहीद प्रमोद बीएड कॉलेज के छात्रों को केंद्र पर पहुंचने की सूचना दी, तो उन्हें उनकी परीक्षा कॉलेज में ही ले लेने का निर्देश दिया. निर्देश देने के बाद बुधवार की शाम केंद्र की सूची में फेरबदल करते हुए प्रमोद शहीद बीएड कॉलेज का नाम आरडीएस कॉलेज केंद्र मे जोड़ा गया. इस पर परीक्षा नियंत्रक डॉ पंकज कुमार का हस्ताक्षर भी है.
आरके चौरसिया की संचिका भी बढ़ायी थी. एडमिट कार्ड सेक्शन के सहायक बिनोद मिश्र ने ही बीते साल राज किशोर चौरसिया के बीसीए पार्ट टू की परीक्षा से संबंधित संचिका बढ़ायी थी. परीक्षा नियंत्रक डॉ पंकज कुमार ने गुरुवार को उनके तबादले के जारी पत्र में इसका जिक्र किया है. इसके अनुसार, हाइकोर्ट के आदेश की अवहेलना कर उक्त परीक्षा की संचिका बढ़ायी गयी थी. गौरतलब है कि राज किशोर चौरसिया कॉलेज के बीसीए पार्ट वन के रिजल्ट पर हाइकोर्ट की रोक थी. बावजूद पार्ट टू की परीक्षा ले ली गयी थी. इसका खुलासा प्रभात खबर ने ही किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement