मुजफ्फरपुर: कल यानी शनिवार को चक्कर मैदान में होनेवाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर एनएच से लेकर शहर का ट्रैफिक बदला गया है. इसके लिए प्रशासन ने ट्रैफिक रूट जारी कर दिया है. इसे देखें और शनिवार को इसी के मुताबिक अपने घरों से निकलें, ताकि आपको असुविधा का सामना नहीं करना पड़े.
शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए 20 ड्राप गेट बनाये गये हैं. सभी गेट पर पुलिस अधिकारी व दंडाधिकारी की ड्यूटी लगायी गयी है. ड्रॉप गेट के आगे किसी तरह के वाहन के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. रैली में आने वाले वीवीआइपी वाहनों के लिए भी रूट तय कर दिया गया है. वीवीआइपी वाहन एनएच 28 से गोबरसही चौक तक आने के बाद पावर हाउस चौक, छाता चौक होते चक्कर मैदान तक आयेंगे.
रैली में आने वाले वाहनों का उनके मार्ग के मुताबिक पार्किग स्थल निर्धारित किया गया है. चक्कर मैदान की ओर जाने वाली सभी सड़कों को सील कर दिया गया है.