शव के साथ एनएच-77 को किया पांच घंटे जाम
मुजफ्फरपुर. बाइक की ठोकर से मृत महिला प्रमिला देवी के शव को शुक्रवार को परिजनों ने एनएच 77 पर रख कर पांच घंटे तक जाम रखा. साथ ही प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. परिजन मुआवजे की मांग कर रहे थे. इस दौरान एनएच पर लंबा जाम लग गया. सूचना मिलने के बाद मौके […]
मुजफ्फरपुर. बाइक की ठोकर से मृत महिला प्रमिला देवी के शव को शुक्रवार को परिजनों ने एनएच 77 पर रख कर पांच घंटे तक जाम रखा. साथ ही प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. परिजन मुआवजे की मांग कर रहे थे. इस दौरान एनएच पर लंबा जाम लग गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर बीडीओ और मुखिया पहुंचे. उन्होंने बीस हजार रुपये मुआवजा देने की घोषणा की. इसके बाद किसी तरह जाम को समाप्त किया.
अहियापुर थाना क्षेत्र मोहम्मदपुर गांव निवासी प्रमिला (60) पत्नी मंगलराम गुरुवार की शाम नेउरा बाजार में सब्जी खरीदने गई हुई थीं. सब्जी लेने के बाद वह वापस घर जा रही थी. वह सीआपीएफ कैंप के पास ही पहुंची थी कि अचानक एक बाइक ने उन्हें ठोकर मार दी. जख्मी हालत में उन्हें इलाज के लिए एसकेएमसीएच ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मौत के बाद शव ले जाने को लेकर परिजनों ने हंगामा किया.
लेकिन डॉक्टरों के मनाने के बाद वह मान गए. शुक्रवार को पोस्टमार्टम होने के बाद परिजन शव को एक बजे एसकेएमसीएच से लेकर चले गए. इसके बाद परिजनों उनके शव को एनएच 77 पर रख कर जाम कर दिया. जाम की सूचना पर पहले स्थानीय लोग पहुंच गये, लेकिन परिजन नहीं माने. मंगलराम की मांग थी कि मौत पर मुआवजा दिया जाये. इसके बाद ही शव को हटया जाएगा.सूचना मिलने के बाद बीडीओ, मुखिया चंद्रकला देवी सहित थानाध्यक्ष चितरंजन ठाकुर पहुंचे. वहां पर चंद्रकला देवी ने नगद तीन हजार रुपये दिया. इसके बाद बीडीओ ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीस हजार रुपये नगद दिये. मुआवजा मिलने के बाद आक्रोशित लोग शांत हुए. इसके बाद एनएच पर आवागमन चालू हो सका.