बनेगी अपराधियों की सूची

मुजफ्फरपुर: क्राइम के बढ़ते ग्राफ और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस महकमे ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है. पुलिस महानिदेशक ने क्राइम कंट्रोल करने के लिए प्रदेश के सभी एसपी को निर्देश दिया है कि अपने-अपने जिले के छोटे -बड़े अपराधियों का डाटा तैयार करें. इस आदेश के बाद पुलिस महकमे ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2015 8:45 AM
मुजफ्फरपुर: क्राइम के बढ़ते ग्राफ और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस महकमे ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है. पुलिस महानिदेशक ने क्राइम कंट्रोल करने के लिए प्रदेश के सभी एसपी को निर्देश दिया है कि अपने-अपने जिले के छोटे -बड़े अपराधियों का डाटा तैयार करें. इस आदेश के बाद पुलिस महकमे ने अपने स्तर से शातिर अपराधियों की कुंडली खंगालनी शुरू कर दी है. अपराधियों का नये सिरे से डाटा तैयार किया जा रहा है. लगातार प्रदेश में खाकी की गिरती साख ने सबको चिंता में डाल दिया है. आम जनमानस ही नहीं बल्कि, वर्दीधारी भी प्रदेश में सुरक्षित नहीं रह गये हैं.
पुलिस महानिदेशक ने यह फरमान जारी किया है कि लूट, हत्या, चोरी, डकैती, अपहरण जैसी बड़ी घटनाओं में शामिल अपराधियों की बायोडाटा नये सिरे से तैयार किया जाए. इसके अलावा थाने के छोटे से लेकर बड़े अपराधी की सूची भी बनायी जाये, जो किसी भी छोटे या बड़े अपराधों में पूर्व में शामिल रहे हो.
रखें पैनी निगाह
अपराध पर नियंत्रण के लिए अपराधियों के हर गतिविधियों पर ध्यान रखा जाये. अपराधी कहां रहते हैं. किससे मिलते हैं. कौन रिश्तेदार है. कौन जमानतदार है. किनके-किनके साथ उनका उठना बैठना है. इसके अलावा उनका कहां-कहां ठीकाना है. खुफिया स्तर से इसकी जांच पड़ताल करायी जाये.
घटनाओं की हो समीक्षा
हत्या, लूट, डकैती, अपहरण जैसे कांडों की बारीकी से समीक्षा की जाये. आखिर किन परिस्थितियों में ऐसी घटनाए हो रही है. क्या पहले से इन घटनाओं को रोका जा सकता था. किन कारणों से अपराध में बढ़ोत्तरी हो रही है. इसका भी विश्लेषण करते डाटा तैयार किया जाए.
क्यों लिया निर्णय
प्रदेश में बढ़ रहे अपराध और आगामी विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस महानिदेशक ने ऐसा निर्णय लिया है. मानना है कि अगर अपराधियों को पूरा ब्योरा तैयार रहेगा तो उन पर पुलिस का 24 घंटे पहरा रहेगा. कोई भी अपराध होने पर तत्काल पुलिस उन पर शिंकजा कस सकी.

Next Article

Exit mobile version