मुजफ्फरपुर/हाजीपुर : शनिवार को परिवर्तन रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के डीएनए को गड़बड़ कहने का मामला कोर्ट पहुंच गया है. इसको लेकर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मुजफ्फरपुर के कोर्ट में दो और हाजीपुर के कोर्ट में एक परिवाद दर्ज कराया गया.
मुजफ्फरपुर के सीजेएम कोर्ट में दो जदयू नेताओं मोतीपुर के मजहरुल हक और पूर्वी चंपारण के मदन प्रसाद कुशवाहा ने वाद दर्ज कराया जिसमें उन्होंने आरोप लगाया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने भाषण के दौरान अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल किया. उनके बयान से पूरे बिहार के लोग अपमानित हुए हैं. इससे भाजपा के साथ अन्य दलों में तनाव है, जिसके कारण कोई अप्रिय घटना हो सकती है.
सीजेएम ने दोनों मामलों को सुनवाई के लिए रखा है. इसी तरह वैशाली जिले के बिदुपुर थाने के पकड़ी गांव निवासी व प्रखंड जदयू के अध्यक्ष मुंद्रिका राय ने सीजेएम के कोर्ट में नरेंद्र मोदी के खिलाफ परिवाद पत्र संख्या 2615/ 15 में दर्ज कराया. इसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि यह बयान एक गाली है और इस बयान से उन्हें मानसिक आघात लगा है.