सदर अस्पताल पर चोरों का धावा, दवा भंडार का ताला तोड़ा

मुजफ्फरपुर : शहर के लोगों के बाद अब सरकारी कार्यालयों पर भी चोरों की नजर पड़ गयी है. सोमवार की रात चोरों ने सदर अस्पताल के केंद्रीय दवा भंडार को निशाना बनाने की कोशिश की. उसका ताला तो तोड़ दिया, लेकिन कुछ सामान नहीं ले जा पाये. इतना ही नहीं, चोरों ने अस्पताल के मुख्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2015 7:50 AM
मुजफ्फरपुर : शहर के लोगों के बाद अब सरकारी कार्यालयों पर भी चोरों की नजर पड़ गयी है. सोमवार की रात चोरों ने सदर अस्पताल के केंद्रीय दवा भंडार को निशाना बनाने की कोशिश की. उसका ताला तो तोड़ दिया, लेकिन कुछ सामान नहीं ले जा पाये. इतना ही नहीं, चोरों ने अस्पताल के मुख्य द्वार स्थित एक दवा दुकान का भी ताला तोड़ दिया, लेकिन यहां से भी सामान ले जाने में कामयाब नहीं हो सके.
चोरों ने सोमवार की रात सदर अस्पताल के केंद्रीय दवा भंडार का ताला तोड़ दिया. मंगलवार की सुबह जब सफाई कर्मचारी वहां सफाई के लिए पहुंचे तो ताला टूटा देखकर उनके होश उड़ गये.
कर्मचारी ने इस घटना की जानकारी सिविल सजर्न ज्ञानरंजन को दी. सिविल सजर्न ने चिकित्सकों व कर्मचारियों के साथ भंडार का निरीक्षण किया. सामान का मिलान हुआ, लेकिन कोई भी सामान गायब नहीं पाया गया.

Next Article

Exit mobile version