मोतीपुर (मुजफ्फरपुर) : कथैया थाना क्षेत्र के सुधनपुरा में मामूली विवाद को लेकर हुई मारपीट में प्रदीप राय (60) का निधन हो गया. उसका बेटा रंजन राय व पतोहू मिंटू देवी घायल हो गयी. उन दोनों का इलाज एसकेएमसीएच में चल रहा है.
प्रदीप राय ट्रैक्टर से खेत जोतने का काम करता था. बुधवार की दोपहर तीन बजे वह एक खेत की जोत कर घर वापस लौट रहा था.
इसी दौरान ट्रैक्टर की ठोकर से जयमंगल उपाध्याय के घर पर रखा जलावन बिखर गया. इसको लेकर दोनों में विवाद शुरू हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर प्रदीप राय का बेटा व पतोहू भी मौके पर पहुंच गये. धीरे-धीरे विवाद मारपीट में बदल गया. इसमें प्रदीप राय को गंभीर चोटें आयीं. पहले उसे इलाज के लिए सरैया पीएचसी ले जाया गया.
वहां से डॉक्टरों की सलाह पर ब्रrापुरा स्थित एक निजी क्लिनिक में भरती कराया गया. हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. देर रात उसे एसकेएमसीएच लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. रंजन राय ने बताया कि घटना की सूचना कथैया थाना पुलिस को दी गयी है. देर रात तक मामला दर्ज नहीं हो सका था.