साढ़े चार घंटे तक जाम रहा अखाड़ाघाट पुल

मुजफ्फपुर : बुधवार की सुबह जाम से शहरवासी बेहाल रहे. अखाड़ाघाट पुल पर सुबह नौ बजे से जाम लगा, जो करीब साढ़े चार घंटे बाद साढ़े बारह बजे खत्म हुआ. इसके अलावा दोपहर में करीब एक बजे कलमबाग रोड में एक घंटे के लिए जाम फंसा. इस कारण लोग जाम में घंटों फंसे रहे. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2015 8:12 AM
मुजफ्फपुर : बुधवार की सुबह जाम से शहरवासी बेहाल रहे. अखाड़ाघाट पुल पर सुबह नौ बजे से जाम लगा, जो करीब साढ़े चार घंटे बाद साढ़े बारह बजे खत्म हुआ. इसके अलावा दोपहर में करीब एक बजे कलमबाग रोड में एक घंटे के लिए जाम फंसा. इस कारण लोग जाम में घंटों फंसे रहे.
इस दोनों जगह लगे जाम में करीब आधा दर्जन से अधिक स्कूल बसें फंसी रहीं. इसके अलावा सदर अस्पताल रोड, स्टेशन रोड, जूरन-छपरा में भी जाम फंसता व टूटता रहा. अखाड़ाघाट पुल पर ाम के कारण शहर में आने वाले लोगों को काफी परेशानी हुई. जाम के कारण स्कूली बच्चों को स्कूल जाने में देरी हुई, तो ऑफिस जाने वाले भी अपने कार्यालय में देरी से पहुंचे.
अखाड़ाघाट पुल पर जाम के कारण पुल से सिकंदरपुर ढुलाई व पुल से ओमर बिल्डिंग तक वाहनों की लंबी कतार लगी हुई थी. शहर आने वाले लोग दादर-बैरिया होते हुए अपने गंतव्य स्थान को पहुंचे.
पुल पर लोगों को पैदल चलने तक के लिए जगह नहीं थी. दोपहर में करीब एक बजे कलमबाग रोड से स्पीकर चौक तक लंबा जाम फंसा. करीब एक घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही. इसमें भी चार-पांच स्कूल बसे फंसी हुई थी. करीब एक घंटे बाद जाम खत्म हुआ.
अतिक्रमण से अस्पताल का मुख्य गेट जाम
मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच के मुख्य गेट रोज के लगने वाले दुकान के कारण जाम रहा. किसी भी मरीज को गेट से अस्पताल में पहुंचने में आधा घंटा समय लगता है. पहले की तरह अस्पताल के मुख्य गेट के अंदर से ऑटो से लोगों को उसके गणतव्य तक छोड़ रहा था. बोचहां के संगीता देवी ने बताया कि प्रसव पीड़ा होने पर मरीज को निजी वाहन से लेकर एसकेएमसीएच आ रही थी.
अस्पताल गेट पर लगे जाम में आधा घंटा फंसने के बाद कॉलेज गेट से अस्पताल गये व उसे भरती करायी. मालूम हो की मंगलवार को हाई कोर्ट के आदेश पर जिला प्रशासन के निर्देश पर डीसीएलआर पूर्वी कपिलेश्वर मिश्र, सीओ मुशहरी नवीन भुषण, थानाध्यक्ष अहियापुर चितरंजन ठाकुर ,व दो दर्जन दंगा निरोधक दस्ता के सहयोग से मेडिकल परिसर को अतिक्रमण मुक्त किया गया था.

Next Article

Exit mobile version