दो घरों से लाखों की चोरी

हथौड़ी : हथौड़ी थाना क्षेत्र के नरमा गोढ़िया टोल में बीती रात दो घरों से चोरों ने लाखों की संपत्ति चुरा ली. देवेंद्र मंडल के घर से 15 हजार नगदी सहित करीब एक लाख 80 हजार के आभूषण समेत अन्य सामान चुरा लिये. वहीं प्रेम कुशवाहा के घर से गहने, कपड़े सहित दो लाख से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2015 8:12 AM
हथौड़ी : हथौड़ी थाना क्षेत्र के नरमा गोढ़िया टोल में बीती रात दो घरों से चोरों ने लाखों की संपत्ति चुरा ली. देवेंद्र मंडल के घर से 15 हजार नगदी सहित करीब एक लाख 80 हजार के आभूषण समेत अन्य सामान चुरा लिये. वहीं प्रेम कुशवाहा के घर से गहने, कपड़े सहित दो लाख से अधिक की संपत्ति चुरा ली.
तीन घंटे थाने पर बैठे रहे देवेंद्र
देवेंद्र मंडल ने बताया कि वे अपने नये बने मकान में सोये थे. खिड़की में अभी छड़ नहीं लगा है.इसी का फायदा उठाकर रात करीब 12 बजे चोरों ने भीतर प्रवेश किया. खटपट की आवाज सुनकर नींद खुली तो चोर को देखा. यह देख कर शोर मचाया. तबतक सामान समेट चुके चोरों ने बाहर से दरवाज बंद कर दिया और भाग गये. शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने दरवाजा खोलकर उन्हें बाहर निकाला. चौर में टूटे बक्से, कपड़े आदि पड़े थे.
इसके बाद शिकायत करने हथौड़ी थाना पहुंचे. लेकिन आवेदन लेने की बजाये उन्हें तीन घंटे तक थाने पर बिठाये रखा गया. बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने आवेदन लिया.
पुलिस पर भरोसा नहीं
प्रेम कुशवाहा को
देवेंद्र मंडल के घर से करीब आधा किलोमीटर दूरी पर प्रेम कुशवाहा का घर है. प्रेम ने बताया कि रात में हल्ला होने पर उनकी नींद खुली. वे बाहर निकले तो घर का दरवाजा खुला देखा. यह देख जब उन्होंने अंदर देखा तो उनके होश उड़ गये. चोरों ने उनके घर भी हाथ साफ कर दिया था. बेटी की शादी के लिए रखे गये गहने, कपड़े आदि गायब थे. श्री कुशवाहा ने बताया कि पुलिस में
जाने से कोई लाभ नहीं होता. उल्टे परेशानी बढ़ जाती है. पुलिस बस मामला दर्ज कर शांत बैठ जाती है. इसलिए शिकायत नहीं की. इधर थानाध्यक्ष बालेश्वर यादव ने बताया कि उन्हें सिफ देवेंद्र मंडल के यहां से आवेदन मिला है. छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version