मुजफ्फरपुर: जन शिकायत के निष्पादन की रिपोर्ट नहीं देने वाले आधा दर्जन से अधिक अधिकारी से जवाब तलब किया गया है. इनमें भूमि सुधार उपसमाहर्ता, कुढ़नी बीडीओ, कार्यपालक अभियंता विद्युत (पूर्वी), सीओ मुरौल व बीडीओ गायघाट शामिल हैं.
सभी अधिकारियों को डीएम अनुपम कुमार ने कार्य संस्कृति में सुधार लाने की नसीहत देते हुए कहा है कि इससे आम लोगों में प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ेगा. गुरुवार को जनता दरबार में कुल 179 मामलों की सुनवाई हुई.
अधिकांश मामले जमीनी विवाद एवं ग्रामीण विकास, पीडीएस, बाल विकास योजनाओं से संबंधित थे. नये मामले में औराई प्रखंड के परड़ी धरहरवा गांव से आये एक दर्जन महादलित परिवारों ने इंदिरा आवास नहीं मिलने की शिकायत की.