डॉ पल्लवी पर एक और मामला दर्ज
मुजफ्फरपुर : काजी मुहम्मदपुर थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी के रवि भूषण ने गैर इरादतन हत्या को लेकर सीजेएम की अदालत में मामला दर्ज कराया है, जिसमें काजी मुहम्मदपुर थाना क्षेत्र के कलमबाग रोड स्थित राय नर्सिग होम के डॉ पल्लवी राय, उनके पति डॉ विमल कुमार राय, पुत्र डॉ अंशु राय, बेहोशी के डॉक्टर […]
मुजफ्फरपुर : काजी मुहम्मदपुर थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी के रवि भूषण ने गैर इरादतन हत्या को लेकर सीजेएम की अदालत में मामला दर्ज कराया है, जिसमें काजी मुहम्मदपुर थाना क्षेत्र के कलमबाग रोड स्थित राय नर्सिग होम के डॉ पल्लवी राय, उनके पति डॉ विमल कुमार राय, पुत्र डॉ अंशु राय, बेहोशी के डॉक्टर कृष्ण कुमार, नर्स इंदू देवी, गीता देवी, पारामेडिकल स्टाफ राज किशोर व पावर हाउस चौक के डॉक्टर मेजर दुर्गा शंकर को आरोपित बनाया है.
एसीजेएम ने मामले को सुनवाई पर रखा है. रवि भूषण ने आरोप लगाया है कि मैं अपनी गर्भवती बहन प्रियंका को 10 दिसंबर, 2014 को डॉ पल्ल्वी राय को दिखाया. इसके बाद उन्होंने जांच करायी व जांच रिपोर्ट देखने के बाद जच्च व बच्च को सामान्य बताया. मैं दुबारा बहन को लेकर सात अप्रैल 2015 को आया तो डॉ.पल्लवी राय ने भरती कर लिया. उन्होंने कहा कि सब ठीक है, लेकिन ऑपरेशन थियेटर के अंदर पूरी तैयारी कर ली गयी थी. बहन का ऑपरेशन कर डिलेवरी करायी गयी. उसने पुत्र को जन्म दिया, लेकिन इसके बाद बहन की हालत खराब होने लगी तो उन्होंने उसे डॉ मेजर दुर्गा शंकर के नर्सिग होम में भरती करा दिया. जहां उन्होंने कहा कि इसकी किडनी खराब है. इसके बाद मैं बहन को पटना लेकर गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. आरोपियों की ओर से गलत ऑपरेशन व लापरवाही के कारण उसकी मौत हुई थी.