50} युवा वोटर चुनेंगे जिले के 11 विधायक

मुजफ्फरपुर : अगले विधानसभा चुनाव में जिले के 29.5 लाख मतदाता 11 विधानसभा क्षेत्रों से अपने प्रतिनिधि का चुनाव करेंगे. इनमें युवा वोटरों की अच्छी भागीदारी होगी. कुल मतदाता संख्या के 35 प्रतिशत से अधिक वोटर 18-29 वर्षआयु वर्ग के हैं. 30-39 आयुवर्ग के 15 प्रतिशत मतदाता हैं. लाजिमी है कि अगले चुनाव में युवा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2015 3:54 AM
मुजफ्फरपुर : अगले विधानसभा चुनाव में जिले के 29.5 लाख मतदाता 11 विधानसभा क्षेत्रों से अपने प्रतिनिधि का चुनाव करेंगे. इनमें युवा वोटरों की अच्छी भागीदारी होगी. कुल मतदाता संख्या के 35 प्रतिशत से अधिक वोटर 18-29 वर्षआयु वर्ग के हैं. 30-39 आयुवर्ग के 15 प्रतिशत मतदाता हैं.
लाजिमी है कि अगले चुनाव में युवा वोटरों का फैसला का निर्णायक होगा. शुक्रवार को जिले की मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है. जिले के कुल वोटर की संख्या 29 लाख 47 हजार 884 हो गयी है.
गत लोकसभा चुनाव से 41 हजार अधिक मतदाता विधानसभा चुनाव में वोट डालेंगे. इस तरह जिले की कुल जनसंख्या के 56 प्रतिशत लोग वोटर हो गये हैं.जिले में कुल वोटरों की संख्या में 1.39 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
इधर मतदाता सूची के प्रकाशन होने के साथ चुनाव की तैयारी में तेजी आ गयी है. वोटर लिस्ट को सभी विधानसभा क्षेत्रों में भेज दिया गया है. उपनिर्वाचन पदाधिकारी पीपी जायसवाल ने बताया कि वोटर लिस्ट पर दावा आपत्ति भी लिया जायेगा. चुनाव से पहले इसका निष्पादन कर दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version