संवाददाता, मुजफ्फरपुरपारू थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव में उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी की.52 काॅर्टन विदेशी शराब लोड पिकअप को जब्त किया गया है. यह पिकअप धंधेबाज अजय राय के दरवाजे पर खड़ी थी. छापेमारी में उत्पाद टीम ने यूपी के सिंगरौली थाना के देवरिया निवासी पिकअप चालक प्रदीप यादव व धंधेबाज अजय राय को भी गिरफ्तार किया है. उत्पाद टीम जब अजय को गिरफ्तार करके गाड़ी में चढ़ाने के लिए ले जा रही थी तो उसने अपना मोबाइल जंगल में फेंक दिया. बताया कि शराब की खेप को यूपी से तिरपाल से ढक कर पिकअप से ला रहे थे.
विशेष टीम गठित कर छापेमारी
अजय अपने घर इसे अनलोड कर रहा था. जिसकी भनक उत्पाद विभाग टीम को लग गयी. पदाधिकारी पंकज कुमार साह के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर छापेमारी कर यह कार्रवाई की गयी. जब्त शराब यूपी में बनायी है वहीं बिहार नंबर प्लेट लगी गाड़ी है. इंस्पेक्टर शिवेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों धंधेबाज के खिलाफ अभियोग दर्ज करने की कवायद कर रहे हैं.इंस्पेक्टर ने बताया कि अजय राय पहले भी शराब के मामले में जेल जा चुका है.उसकी कुंडली देखी जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है