मोतीपुर : मोतीपुर थाना क्षेत्र के बरजीडीह उत्क्रमित उच्च विद्यालय की दीवार पर शनिवार को भाकपा माओवादी पश्चिमी जोनल कमेटी का परचा चिपका मिला. परचा जोनल कमेटी के सत्यनम नाम के व्यक्ति ने जारी किया था.
स्कूल की दीवार पर परचा सटा देख ग्रामीणों में दहशत है. जबतक पुलिस पहुंचती बच्चों ने उस परचे को फाड़ दिया था. ग्रामीणों ने बताया कि परचा पर 28 जुलाई से 3 अगस्त तक चलने वाले पार्टी के शहीदी दिवस मनाने एवं शहीदों को श्रद्धांजलि देने, पार्टी के कार्यक्रमों में लोगों से सहयोग की अपील थी. थाना क्षेत्र में माओवादी परचा मिलने पर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने इनकार किया. उन्होंने कहा कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो परचा नहीं पाया गया.
रालोसपा की पदयात्रा शुरू
मीनापुर. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की पद यात्रा शनिवार को पैगंबरपुर से शुरू हुआ. जिलाध्यक्ष शशि कुमार सिंह ने प्रखंड अध्यक्ष प्रभु कुशवाहा के नेतृत्व मे रालोसपा पदयात्राियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. महासचिव राकेश आजाद की अध्यक्षता मे पैगंबरपुर,चतुरसी व टेंगरारी सभा हुई. मौके पर राणा मुकेश सिंह, भोला सिंह, हरिनंदन प्रसाद आदि थे.
रामेश्वर प्रसाद, महेंद्र प्रसाद, विनय कुमार, अमति