छात्र-शिक्षक सीखेंगे आपदा प्रबंधन के गुर
विवि के छात्र-छात्र, शिक्षक व कर्मचारी भूकंप, बाढ़ व आग जैसी प्राकृतिक विपदाओं से बचाव के गुर सीखेंगे. इसके लिए पांच अगस्त को विवि कैंपस में एनडीआरएफ की टीम प्रशिक्षण शिविर लगायेगी. शिविर सुबह ग्यारह बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने मंजूरी दे दी है. यह जानकारी विकास अधिकारी […]
विवि के छात्र-छात्र, शिक्षक व कर्मचारी भूकंप, बाढ़ व आग जैसी प्राकृतिक विपदाओं से बचाव के गुर सीखेंगे. इसके लिए पांच अगस्त को विवि कैंपस में एनडीआरएफ की टीम प्रशिक्षण शिविर लगायेगी. शिविर सुबह ग्यारह बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने मंजूरी दे दी है. यह जानकारी विकास अधिकारी डॉ कल्याण कुमार झा ने दी.
कैंपस में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर
विवि में छह व बारह अगस्त को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जायेगा. यह शिविर विवि के चिकित्सा केंद्र की ओर से लगाया जायेगा. इसमें छात्रों, शिक्षकों व कर्मचारियों की बिना शुल्क के ब्लड प्रेशर, ब्लड शूगर, ब्लड ग्रुप की जांच की जायेगी. चिकित्सा केंद्र की ओर से उन्हें मुफ्त दवाइयां भी दी जायेंगी.
मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि में स्नातक पार्ट वन के पेंडिंग सुधार के स्थल में बदलाव कर दिया गया है. अब पेंडिंग सुधार परीक्षा भवन के ग्राउंड फ्लोर पर होगा. पहले यह काम परीक्षा भवन के प्रथम तल पर हो रहा था.
लेकिन होमियोपैथी परीक्षा के दौरान हुए विवाद के एक दिन बाद शनिवार को प्रतिकुलपति डॉ प्रभा किरण ने स्थल बदलाव का आदेश परीक्षा नियंत्रक डॉ पंकज कुमार को दिया है. नये पेंडिंग सुधार स्थल पर स्टेट रैपिड एक्शन फोर्स के चार जवानों की तैनाती भी होगी, ताकि छात्रों को उपद्रव से रोका जा सके. पेंडिंग सुधार के लिए आने वाले छात्रों को प्रथम तल पर जाने की मनाही रहेगी.
गौरतलब है कि शुक्रवार को पेंडिंग सुधार कराने आये दर्जनों छात्र परीक्षा भवन के प्रथम तल पर चढ़ गये थे. उस समय वहां होमियोपैथी की परीक्षा चल रही थी. केंद्राधीक्षक डॉ सीपी शुक्ला ने छात्रों को रोक दिया. इसको लेकर विवाद हो गया. छात्र हंगामा करने लगे. मौके पर मौजूद कर्मचारियों व पुलिस कर्मियों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया था.