कफन बांध न्याय मांगने पहुंचे वकील के परिजन

मुजफ्फरपुर : आखिर कब तक जुबां खामोश रखेंगे. हत्या के सदमे से अभी उबरा नहीं कि अपराधी फिर से कहर ढाने की तैयारी में जुट गये हैं. पुलिस की गश्ती की जगह अपराधियों की दहशतगर्दी शुरू हो गयी है. मौत की खौफ से तिल-तिल कर मरने से बेहतर है कि पूरा परिवार एक साथ मरे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2015 6:23 AM
मुजफ्फरपुर : आखिर कब तक जुबां खामोश रखेंगे. हत्या के सदमे से अभी उबरा नहीं कि अपराधी फिर से कहर ढाने की तैयारी में जुट गये हैं. पुलिस की गश्ती की जगह अपराधियों की दहशतगर्दी शुरू हो गयी है. मौत की खौफ से तिल-तिल कर मरने से बेहतर है कि पूरा परिवार एक साथ मरे.
गुरुवार को अधिवक्ता ब्रजकिशोर शर्मा के परिजन सिर में कफन बांध कर डीएम से न्याय की गुहार लगाने पहुंचे. इसमें उनके पड़ोसी भी शामिल थे. अधिवक्ता के भाई नवल किशोर शर्मा के साथ उनके परिजन व पड़ोसी पैदल ही पहुंचे थे. समाहरणालय परिसर में अधिवक्तागण अपने मृतक सहयोगी के परिजनों की दशा देख आक्रोशित हो गये. सबों को अपने मौन प्रदर्शन में साथ कर लिया.

Next Article

Exit mobile version