शातिर जुगनू पर लगेगा सीसीए

मुजफ्फरपुर : शातिर अपराधी धर्मेद्र सिंह उर्फ जुगनू पर बिहार क्राइम कंट्रोल एक्ट के तहत सीसीए लगाने की अनुशंसा की गयी है. निवर्तमान जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने गृह विभाग के प्रधान सचिव को सीसीए लगाने के लिए प्रस्ताव भेजा है. हत्या, डकैती व लूट की दर्जनों घटनाओं में आरोपित यह अपराधी कटरा के घनौर का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2015 7:20 AM
मुजफ्फरपुर : शातिर अपराधी धर्मेद्र सिंह उर्फ जुगनू पर बिहार क्राइम कंट्रोल एक्ट के तहत सीसीए लगाने की अनुशंसा की गयी है. निवर्तमान जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने गृह विभाग के प्रधान सचिव को सीसीए लगाने के लिए प्रस्ताव भेजा है.
हत्या, डकैती व लूट की दर्जनों घटनाओं में आरोपित यह अपराधी कटरा के घनौर का रहने वाला है. सीसीए लगाने के लिए एसएसपी की ओर से की गयी अनुशंसा पत्र का हवाला देते गृह सचिव को रिपोर्ट भेजी गयी है. इसमें बताया गया है कि उक्त अपराधी के जेल में बंद रहने के बाद भी इलाके में दहशत है.
न्यायिक हिरासत से छूटने के बाद बड़ी आपराधिक घटना की आशंका की सूचना प्राप्त हो रही है. जेल में रहकर भी इसकी आपराधिक सक्रियता बरकरार है. जुगनू पर पुलिस अहियापुर थाना में कांड संख्या 366/08, नानपुर थाना कांड संख्या 88/ 09 व काजी मोहम्मदपुर थाना कांड संख्या 307/03 में न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित कर चुकी है.

Next Article

Exit mobile version