25 इंस्पेक्टरों का जिले से बाहर तबादला

मुजफ्फरपुर : चुनाव आयोग के आदेश पर पुलिस मुख्यालय ने आइजी मुजफ्फरपुर को पत्र भेज कर एक ही स्थान पर चार वर्षों से जमे पुलिस निरीक्षकों के तबादला का आदेश जारी किया है.आदेश मिलने के बाद आइजी जोन मुजफ्फरपुर ने 25 पुलिस निरीक्षकों का स्थानांतरण किया है. इसमें मुजफ्फरपुर के चार, मोतिहारी के छह, वैशाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2015 7:20 AM
मुजफ्फरपुर : चुनाव आयोग के आदेश पर पुलिस मुख्यालय ने आइजी मुजफ्फरपुर को पत्र भेज कर एक ही स्थान पर चार वर्षों से जमे पुलिस निरीक्षकों के तबादला का आदेश जारी किया है.आदेश मिलने के बाद आइजी जोन मुजफ्फरपुर ने 25 पुलिस निरीक्षकों का स्थानांतरण किया है. इसमें मुजफ्फरपुर के चार, मोतिहारी के छह, वैशाली के तीन, सीतामढ़ी के तीन, सारण के तीन, गोपालगंज के दो, सीवान के दो व शिवहर के एक पुलिस निरीक्षक शामिल हैं.
कानून व्यवस्था बनाए रखने व चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए आइजी जोन मुजफ्फरपुर ने चार वर्षों से एक ही जगह जमे 25 पुलिस निरीक्षकों का स्थानांतरण किया है. इसमें मुजफ्फरपुर में तैनात हनुमान राम को सीवान, सुधाकर नाथ को मोतिहारी, अनिमेश चंद्र ज्ञानी को वैशाली, विमल राय को सीतामढ़ी भेजा है. इसके अलावा मोतिहारी के दिलीप कुमार को वैशाली, रवि कुमार को सारण, सुबोध कुमार को सिवान, संतोष कुमार को सीतामढ़ी, अरुण कुमार चौधरी को मुजफ्फरपुर, राम प्रसाद पांडेय को वैशाली, शशि भूषण कुमार सिंह को वैशाली स्थानांरित किया है.
वैशाली में तैनात अजय कुमार सिंह को मुजफ्फरपुर, चितरंजन झा को सारण, सुमन कुमार शर्मा को शिवहर भेजा गया है. सारण के दयानंद राय को मुजफ्फरपुर, सत्येंद्र कुमार सिंह को मोतिहारी, सुबोध कुमार मिश्र को वैशाली भेजा गया है. सीतामढ़ी के विक्रमादित्य को मोतिहारी, विमल कुमार को गोपालगंज, मुनेश्वर पासवान को मुजफ्फरपुर भेजा गया है.
गोपालगंज के मुनेश्वर प्रसाद मिश्र को सीतामढ़ी, जय प्रकाश पंडित को सरण, सीवान के मनोज कुमार सिंह को सीतामढ़ी, सुनील कुमार सिंह को सारण में जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा शिवहर में तैनात रहे ब्रिज किशोर प्रसाद सिंह को वैशाली भेजा गया है.

Next Article

Exit mobile version