दो हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर : एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र के निर्देश पर एसपी अभियान ब्रजेश राणा की टीम ने सोमवार की देर रात दो अलग-अलग स्थानों से दो हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से भारी मात्र में असलहे बरामद हुए हैं. पुलिस की यह कार्रवाई पुल निगम के अभियंता को गोली मारे जाने के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2015 3:10 AM
मुजफ्फरपुर : एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र के निर्देश पर एसपी अभियान ब्रजेश राणा की टीम ने सोमवार की देर रात दो अलग-अलग स्थानों से दो हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.
इनके पास से भारी मात्र में असलहे बरामद हुए हैं. पुलिस की यह कार्रवाई पुल निगम के अभियंता को गोली मारे जाने के बाद शुरू हुई है. सूत्रों की माने तो इसमें इन नक्सलियों के शामिल होने की बात बतायी जा रही है. मामला रंगदारी से जुड़ा हुआ भी बताया जा रहा है. नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एसपी अभियान ब्रजेश राणा की टीम को सोमवार की रात जबरदस्त सफलता हाथ लगी.
कुढ़नी की टीम ने ढोली रतन गांव से हार्डकोर नक्सली राजीव पासवान को गिरफ्तार किया है. इसके पास से पुलिस ने भारी मात्र में हथियार भी बरामद किया है. पुलिस की माने तो इसके ऊपर क्षेत्र में हत्या, लूट, डकैती और रंगदारी सहित अन्य संगीन मामले दर्ज हैं.
नक्सली गतिविधियों में इसकी भूमिका बेहद सक्रिय रही है. पांच जून को चंद्रहटी के गैमन इंडिया प्लांट पर हुई आगजनी में इसका बड़ा हाथ था. इसका खुलासा उसके साथी व एरिया कमांडर रामसागर सहनी ने जून में गिरफ्तारी के बाद किया था. उसने बताया कि आगजनी की घटना के बाद रंगदारी की मांग भी की गई थी.
पुलिस ने बताया कि यह जोनल कमांडर रोहित सहनी के इशारे पर घटना को अंजाम देता था.पुलिस भी इसे पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. इसके अलावा मोतीपुर की पुलिस ने मेहसी थाना के मोजाहिदा गांव के हार्डकोर नक्सली नुनटुन कुमार उर्फ घंटी राय को मेहसी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. इसके पास से पुलिस ने देसी कट्टा, 15 बोर की दो गोली व एक मोबाइल बरामद किया है.
पुलिस ने बताया कि यह मुकेश पाठक के संरक्षण में काम को अंजाम देता था. नुनटुन कुमार मुकेश को अपना गुरु मनाता था. इन दोनों नक्सलियों को अपने-अपने क्षेत्रों में काफी दबदबा था. यह लोग क्षेत्र में रंगदारी न देने पर लूट, हत्या व अन्य बड़े आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते थे.
इसकी वजह से इनका पूरे क्षेत्र में दहशत था. पुलिस ने नुनटुन को इंजीनियर संजय कुमार को गोली मारने के आरोप में गिरफ्तार किया है. बता दें कि सोमवार की शाम एसपी सिंगला लिमिटेड के कार्यालय में बिहार पुल निर्माण निगम कंपनी के इंजीनियर संजय कुमार को गोली मार कर जख्मी कर दिया था. घटना को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने घटना स्थल पर बिहार पीपुल्स लिब्ररेश का पर्चा फेक गए थे.
जिसका सरगना मुकेश पाठक है. वह मौजूदा समय में पुलिस की पकड़ से दूर है. उसके पकड़ने के लिए पुलिस कई बार प्रयास कर चुकी है, लेकिन हर बार पुलिस को चकमा देकर वह फरार हो गया है.

Next Article

Exit mobile version