अब नहीं बंद होंगे बाबा के पट

मुजफ्फरपुर : दूसरी व तीसरी सोमवारी में गरीबनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं को नियंत्रित करने के लिए गर्भगृह तक बैरिकेडिंग होगी. मंदिर का पट रविवार सुबह से ही खुला रहेगा. मंदिर का पट बंद नहीं होगा. डीएम धर्मेद्र कुमार ने मंगलवार को प्रथम सोमवारी की व्यवस्था की समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिया. डीएम ने अधिकारियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2015 3:11 AM
मुजफ्फरपुर : दूसरी व तीसरी सोमवारी में गरीबनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं को नियंत्रित करने के लिए गर्भगृह तक बैरिकेडिंग होगी. मंदिर का पट रविवार सुबह से ही खुला रहेगा. मंदिर का पट बंद नहीं होगा. डीएम धर्मेद्र कुमार ने मंगलवार को प्रथम सोमवारी की व्यवस्था की समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिया.
डीएम ने अधिकारियों को साफ तौर पर कहा कि कांवरियों व आम भक्तों को किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए. समीक्षा के दौरान बताया गया कि प्रथम सोमवारी की रात्रि में मंदिर के पट खोलने में ढ़ाई-तीन घंटे देरी हो जाने के कारण परेशानी हो गयी थी. मंदिर के मुख्य पुजारी विनय पाठक ने बताया कि दूसरी व तीसरी सोमवारी में अपार भीड़ होने की संभावना है.
इसे देखते हुए मंदिर का पट बंद नहीं होगा. डीएम ने मंदिर न्यास समिति की बैठक अविलंब करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अगली सोमवारी से भीड़ को नियंत्रित करने के लिए न्यास समिति कार्य योजना बनाये. वार्ड पार्षद केपी पप्पू ने मंदिर के आसपास प्रकाश की व्यवस्था करने का सुझाव दिया. इस पर एस्सेल के अधिकारियों को व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया. मंदिर की व्यवस्था का विज्ञापन के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने को कहा गया. बैठक में अपर समाहर्ता सुभाष चंद्र झा, एसडीओ पश्चिमी समेत तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे.
स्वतंत्रता दिवस की तैयारी के लिए 11 समितियों का गठन
मुजफ्फरपुर. स्वतत्रंता दिवस की तैयारी के लिए वरीय अधिकारियों के नेतृत्व में 11 समितियों का गठन किया गया है. परेड की व्यवस्था के नोडल पदाधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक, सलामी मंच के लिए उपविकास आयुक्त, शामियाना व मंच के साज सज्जा के लिए अपर समाहर्ता, स्वतंत्रता सेनानी व विशिष्ट लोगों को बैठने के लिए डीसीएलआर पश्चिमी, वाहन की व्यवस्था की जिम्मेदारी जिला परिवहन पदाधिकारी को दी गयी है.
विधि वयवस्था व यातायात नियंत्रण के लिए एसडीओ पूर्वी साउंड व लाइट की व्यवस्था के लिए अपर समाहर्ता राष्ट्रगान की व्यवस्था के अपर समाहर्ता व जिला शिक्षा पदाधिकारी, सफाई व पेयजल के लिए नगर आयुक्त व खेल कूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के लिए आपदा प्रबंधन एडीएम को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version