Advertisement
शहर से दो स्कूली छात्र गायब
मुजफ्फरपुर : शहर से पांचवी व 11वीं में पढ़नेवाले दो छात्र गायब हो गये हैं. इनको लेकर पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है. पांचवीं का छात्र शहर की एक कोचिंग में पढ़ता था और वहीं हॉस्टल में रहता था. घटना की जानकारी के बाद परिजनों ने कोचिंग में हंगामा किया. इधर, पुलिस ने कोचिंग […]
मुजफ्फरपुर : शहर से पांचवी व 11वीं में पढ़नेवाले दो छात्र गायब हो गये हैं. इनको लेकर पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है. पांचवीं का छात्र शहर की एक कोचिंग में पढ़ता था और वहीं हॉस्टल में रहता था. घटना की जानकारी के बाद परिजनों ने कोचिंग में हंगामा किया. इधर, पुलिस ने कोचिंग संचालक को हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ कर रही है.
हॉस्टल से नहाने के लिए निकला था विक्रम
कुढ़नी थाना क्षेत्र के अनंत कमतौल गांव निवासी विश्वनाथ प्रताप सिंह का बेटा विक्रम सिंह द्रोण कोचिंग सेंटर रामदयालु में पढ़ता है. 5वीं का छात्र विक्रम हॉस्टल में रहता है. बुधवार की सुबह वह नहाने के लिए गया था, लेकिन जब लौट कर नहीं आया तो लोगों ने उसकी तलाश की.
शिक्षक रामबाबू व मनोज कुमार उसके घर कमतौल गांव गये और घरवालों को बताया कि आप का बेटा गायब है. इसके बाद परिजन कोचिंग सेंटर पहुंचकर हंगामा करने लगे.
परिजनों ने बताया कि रविवार को हम अपने बेटे से मिलकर गये थे. मामले की सूचना पर सदर पुलिस ने विक्रम के साथ रह रहे दोस्त राज रौशन, आंनद कुमार व सोनू से पूछताछ की. पुलिस ने बताया कि विक्रम इन लोगों से पिछले कुछ दिनों से 100-200 रुपये की मांग कर रहा था. पुलिस इस मामले में कोचिंग के डायरेक्टर शिवनंदन शर्मा को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है.
स्कूल से घर नहीं लौटा 11 वीं में पढ़नेवाला हिमांशु
मिठनपुरा थाना क्षेत्र के कमलेश कुमार का बेटा हिमांशु कुमार शहर के सेंट जेवियर्स स्कूल में कक्षा 11वीं का छात्र है. पिता कमलेश शिक्षा विभाग में क्लर्क हैं. हिमांशु मंगलवार की सुबह घर से स्कूल के लिए निकला.
देर रात तक नहीं आने पर परिजन परेशान हो गये. दोस्तों व रिश्तेदारों के यहां पता किया, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. बुधवार की सुबह परिजनों ने इसकी लिखित शिकायत मिठनपुरा पुलिस से की. पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो उसके मोबाइल का लास्ट लोकेशन हाजीपुर के रामबालक चौक पर मिला.
चौक पर ही उसका मोबाइल स्वीच ऑफ आने लगा. पुलिस को आशंका है कि वह पटना जा सकता है. उसके पास खुद का एटीएम है. ऐसे में परिजन व पुलिस उसके एटीमए यूज होने की जानकारी करने में जुटे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement