लिखित नहीं दिया, तो मोबाइल चोरी के आरोपित को जाने दिया

मुजफ्फरपुर : जंकशन पर प्लेटफॉर्म संख्या- एक पर चोरी के आरोप में एक युवक को पकड़ा गया. मामला दोपहर बाद करीब 1.30 बजे का है. युवक पर मोबाइल चोरी के आरोप था. पहले उसकी लोगों ने जमकर पिटायी. इसी बीच इसकी जानकारी आरपीएफ व जीआरपी को घटना की जानकारी दी, लेकिन दोनों थानों की पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2015 1:42 AM
मुजफ्फरपुर : जंकशन पर प्लेटफॉर्म संख्या- एक पर चोरी के आरोप में एक युवक को पकड़ा गया. मामला दोपहर बाद करीब 1.30 बजे का है. युवक पर मोबाइल चोरी के आरोप था. पहले उसकी लोगों ने जमकर पिटायी.
इसी बीच इसकी जानकारी आरपीएफ व जीआरपी को घटना की जानकारी दी, लेकिन दोनों थानों की पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. लगभग 40 मिनट का हंगामा चलता रहा. इसके बाद यात्री पकड़े गये युवक को लेकर जीआरपी थाने पहुंचे, जहां बैठे पुलिसकर्मी ने कहा कि लिखित दें, तभी उसे थाना में रखेंगे, लेकिन लिखित देने को कोई यात्री तैयार नहीं हुआ.
अंत में यात्री आरोपित युवक को जंकशन परिसर में ही छोड़ कर चले गये. जानकारी के मुताबिक, पूछताछ काउंटर पर ट्रेन की जानकारी लेने के क्रम में कुछ युवकों ने सतीश कुमार नामक युवक को पकड़ लिया और उस पर मोबाइल चोरी करने के आरोप में पीटने लगे.
इस क्रम में वे युवक की पिटाई करते हुए प्लेटफॉर्म संख्या एक पर आ गये. पिटाई के बादआरोपित युवक को जीआरपी ले गये. लेकिन जीआरपी में बैठे अधिकारी ने युवकों से लिखित देने के बाद आरोपित को कस्टडी में रखने की बात कही. युवकों ने जब लिखित देने से इनकार किया, तो आरोपित सतीश को छोड़ देने की बात जीआरपी के अधिकारी ने कही.

Next Article

Exit mobile version