एकतरफा प्यार में युवक को जेल

मोतीपुर: एकतरफा प्यार में दीवाने एक युवक को जेल की हवा खानी पड़ी. वह स्थानीय एक लड़की पर जबरन शादी का दबाव दे रहा था. इनकार करने पर उसने लड़की को जबरन अपने घर में बंद कर दिया. ग्रामीणों की पहल पर कमरे से मुक्त हुई लड़की ने थाना को आवेदन दिया. थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2013 9:20 AM

मोतीपुर: एकतरफा प्यार में दीवाने एक युवक को जेल की हवा खानी पड़ी. वह स्थानीय एक लड़की पर जबरन शादी का दबाव दे रहा था. इनकार करने पर उसने लड़की को जबरन अपने घर में बंद कर दिया. ग्रामीणों की पहल पर कमरे से मुक्त हुई लड़की ने थाना को आवेदन दिया. थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

मामला मोतीपुर थाने के महवल गांव का है. महवल के कैलाश साह के पुत्र भोला गांव की ही एक लड़की पर शादी का दबाव बनाता था. बार-बार लड़की के इनकार करने पर भोला साह ने उससे जबरन शादी करने का इरादा बनाया. शुक्रवार को वह उक्त लड़की को जबरन घर से खींच कर शादी के लिए ले जाने लगा. जब लड़की ने इसका विरोध किया, तो भोला साह ने उसे अपने घर के एक कमरे में बंद कर दिया. लड़की के शोर मचाने पर ग्रामीणों के हस्तक्षेप से लड़की को भोला साह के घर से मुक्त कराया गया. इस बाबत थाने पर शिकायत करने आयी लड़की ने बताया कि वह भोला से प्रेम नहीं करती. उससे शादी नहीं करना चाहती.

लड़की ने मोतीपुर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन के समक्ष दिये बयान में कहा कि भोला साह एक सप्ताह पूर्व भी जबरन शादी का दबाव बनाया था. तब उसे ऐसी हरकत नहीं करने की हिदायत देकर छोड़ दिया गया था. शुक्रवार को एक बार फिर भोला साह ने ऐसी हरकत की और जबरन शादी करने के लिए उसे अपने घर के एक कमरे में बंद कर दिया. पीड़ित लड़की की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने महवल गांव से एक तरफा प्रेम में पागल युवक भोला साह को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version