ठप हुई सदर अस्पताल की जेनेरेटर सेवा

मुजफ्फरपुर: सदर अस्पताल की जेनरेटर सेवा शुक्रवार को ठप हो गयी. अस्पताल प्रबंधन की ओर से 62 केबी का जेनरेटर उपलब्ध नहीं कराने पर आऊटसोर्सिग एजेंसी ने विद्युत आपूर्ति बंद कर दी. जिससे मरीजों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा. शाम में बिजली कटने पर मरीजों को मोमबत्ती जला कर काम करना पड़ा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2013 9:20 AM

मुजफ्फरपुर: सदर अस्पताल की जेनरेटर सेवा शुक्रवार को ठप हो गयी. अस्पताल प्रबंधन की ओर से 62 केबी का जेनरेटर उपलब्ध नहीं कराने पर आऊटसोर्सिग एजेंसी ने विद्युत आपूर्ति बंद कर दी.

जिससे मरीजों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा. शाम में बिजली कटने पर मरीजों को मोमबत्ती जला कर काम करना पड़ा. इमरजेंसी में भी यही हाल था.

मरीजों की चिकित्सा कर रहे डॉक्टर को भी इलाज में परेशानी हुई. उपाधीक्षक डॉ बीएन झा ने कहा कि एजेंसी की ओर से जेनरेटर सेवा बंद कर दी गयी है. उनकी मांगों को मानना अस्पताल प्रबंधन के क्षेत्र में नहीं है. जल्द ही दूसरी व्यवस्था की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version