दुष्कर्म का प्रयास, प्राथमिकी दर्ज
चोरी की योजना बना रहे दो युवकों को भेजा जेल मुजफ्फरपुर : पुलिस अगर चाहे तो निदरेष को चोर व चोर को निदरेष बना दे. कुछ ऐसा ही कारनामा जीआरपी ने कर दिखाया है. जीआरपी ने जंकशन पर चोरी की योजना बना रहे दो युवक को पकड़ा. लेकिन उसे चोरी के आरोप में जेल नहीं […]
चोरी की योजना बना रहे दो युवकों को भेजा जेल
मुजफ्फरपुर : पुलिस अगर चाहे तो निदरेष को चोर व चोर को निदरेष बना दे. कुछ ऐसा ही कारनामा जीआरपी ने कर दिखाया है. जीआरपी ने जंकशन पर चोरी की योजना बना रहे दो युवक को पकड़ा. लेकिन उसे चोरी के आरोप में जेल नहीं भेज कर बेटिकट होने के आरोप में जेल भेज दिया.
एक माह पहले जीआरपी के पूर्व थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने दोनों को चोरी के आरोप में जेल भेजा था. अभी हाल ही में ये दोनों जेल से छूटे हैं.
जानकारी के अनुसार रविवार की रात जीआरपी ने जंकशन से चकिया के साह व बनारस बैंक के मो आफताब को चोरी की योजना बनाते पकड़ा.
दोनों से रात भर पूछताछ की गयी. इसके बाद सोमवार की सुबह दोनों को बेटिकट जंकशन पर घूमते पकड़े जाने के आरोप में जेल भेज दिया. इधर थानाध्यक्ष वासुदेव राय ने इस बात की पुष्टि कि दोनों हाल ही में जेल से छूटे हैं. दोनों जंकशन पर चोरी के ही इरादे से ही आये थे. लेकिन चोरी का सामान बरामद नहीं होने पर उन्हें बेटिकट के आरोप में जेल भेजा गया है.