विजिलेंस टीम ने पकड़ी बिजली चोरी
मुजफ्फरपुर : विजिलेंस टीम ने मंगलवार को छापेमारी कर कुढ़नी के कमतौल गांव निवासी मो इदरीश की पत्नी सुलेखा खातून, रजला निवासी जगबंधु साह के पुत्र पारस नाथ साह, बड़ा जगन्नाथ के सौखी साह के पुत्र महेश साह, मुशहरी के रोहुआ निवासी नागेंद्र प्रसाद सिंह के पुत्र राधे सिंह, गायघाट के चोर्निया निवासी युगल साह […]
मुजफ्फरपुर : विजिलेंस टीम ने मंगलवार को छापेमारी कर कुढ़नी के कमतौल
गांव निवासी मो इदरीश की पत्नी सुलेखा खातून, रजला निवासी जगबंधु साह के पुत्र पारस नाथ साह, बड़ा जगन्नाथ के सौखी साह के पुत्र महेश साह, मुशहरी के रोहुआ निवासी नागेंद्र प्रसाद सिंह के पुत्र राधे सिंह, गायघाट के चोर्निया निवासी युगल साह के पुत्र शंकर साह, हरिहर साह के पुत्र ब्रज किशोर साह के घर में छापेमारी कर बिजली चोरी पकड़ी.
इन लोगों के यहां बिजली चोरी का आकलन किया जा रहा है. सभी आरोपितों पर प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.