13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन घंटे में चोरों ने चार जगह बोला धावा

दूसरी सोमवारी की रात शहर में चोरों के नाम रही. आधी रात एक बजे से तीन बजे के बीच चोरों ने एक-दो नहीं चार जगह पर हाथ साफ किया. इस दौरान वो अपने साथ लाखों की संपत्ति ले जाने में सफल रहे. चोरों ने दुकानों के साथ जदयू के उपाध्यक्ष के घर को भी निशाना […]

दूसरी सोमवारी की रात शहर में चोरों के नाम रही. आधी रात एक बजे से तीन बजे के बीच चोरों ने एक-दो नहीं चार जगह पर हाथ साफ किया. इस दौरान वो अपने साथ लाखों की संपत्ति ले जाने में सफल रहे.
चोरों ने दुकानों के साथ जदयू के उपाध्यक्ष के घर को भी निशाना बनाया. तीनों घटनाएं नगर थाना क्षेत्र में हुई, जिस तरह से इन्हें अंजाम दिया गया. उससे लगता है कि किसी एक गिरोह ने ही इन्हें अंजाम दिया है, जिसको इनके बारे में पूरी जानकारी थी. इन्होंने पहले सरैयागंज में शाकंभरी टी कंपनी में चोरी का नाकाम प्रयास किया.
इसके बाद मोतीझील की गीतामाला इलेक्ट्रॉनिक दुकान में हाथ साफ किया. इसके बाद जवाहर लाल रोड में मुजफ्फरपुर हार्डवेयर से लाखों का सामान उड़ाया और अंत में जदयू उपाध्यक्ष के घर को निशाना बनाया. घटना के 24 घंटे बाद तक भी नगर पुलिस चोरों तक नहीं पहुंच सकी है.
टी कंपनी से सामान नहीं तीन ताले ले गये चोर
सरैयागंज इलाके में पुलिस नाके के पास शाकंभरी टी कंपनी को चोरों ने निशाना बनाया, लेकिन वो चोरी करने में कामयाब नहीं हो सके. सामान नहीं मिला, तो चोर दुकान के तीन ताले ही साथ लेकर चले गये.
रात के समय जैसे ही कंपनी के मालिक शिवरतन ढंढानिया को जानकारी मिली, उन्होंने घटना की जानकारी नगर पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पड़ताल भी की, लेकिन घटना को गंभीरता से नहीं लिया, जिस समय पुलिस टी कंपनी में जांच कर रही थी. उस समय चोर अन्य दुकानों में वारदात को अंजाम दे रहे थे.
गीतमाला इलेक्ट्रॉनिक दुकान को बनाया निशाना
सरैयागंज के बाद चोरों ने मोतीझील की गीतमाला इलेक्ट्रॉनिक दुकान को निशाना बनाया. मालिक राजेश चंद्र चौधरी दुकान के ऊपर ही रहते हैं, जब तक वो आवाज सुन कर हल्ला मचाते, तब तक चोर अपना काम कर चुके थे.
चोरों ने इनकी दुकान का ताला खोल कर दो स्टिल कैंपरा व गल्ला में रखे हजारों रुपये निकाल लिये और अपने साथ ले गये. राजेश चौधरी ने चोरी को लेकर नगर थाने में आवेदन दिया गया, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है.
मुजफ्फरपुर हार्डवेयर के चार ताले खोले
गीतमाला के बाद चोरों ने जवाहरलाल रोड की मुजफ्फरपुर हार्डवेयर दुकान को निशाना बनाया. दुकान के चार तालों को खोल दिया गया. इसके बाद शटर खोलने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन इसमें कामयाब नहीं हो सके. इसी बीच दुकान के मालिक अमित बंसल को इसकी जानकारी मिली. उन्होंने रात 2.32 बजे नगर पुलिस को घटना की सूचना दी. इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची.
जदयू नेता के घर से एक लाख रुपये, दो सौ ग्राम सोने के जेवर व पिस्टल की गोली ले गये
पक्की सराय के विंदेश्वरी कंपाउंड में जदयू के जिला उपाध्यक्ष गजनफर हुसैन उर्फ छोटे भाई का मकान है. वह अपने पूरे परिवार के साथ बाहर गये थे.
चोरों ने खाली पड़े घर को खंगालते हुए एक लाख नगदी, 200 ग्राम सोने का जेवर, 10 भर चांदी, कीमती मोबाइल, लाइसेंसी पिस्टल की दस गोली ले गये. चोर अपने साथ गैस सिलिंडर भी ले गये. चोर जब सामान ले जा रहे थे, तब पड़ोसी को इसकी जानकारी मिली. उन्होंने इसकी जानकारी तत्काल गजनफर हुसैन को दी.
पुलिस की सख्ती पर सवाल
पुलिस लगातार गश्ती की बात करती आ रही है, लेकिन इस चोरी ने पुलिस की गश्ती पर ही सवाल खड़े कर रही है, क्योंकि जिस तरह चोरों ने घटना को अंजाम दिया उससे तो एक बात साफ हो गई है कि चोर कम से कम आधा दर्जन की संख्या में थे. ऐसे में अगर पुलिस रात्रि गश्त करती तो इतनी बड़ी घटना नहीं घटती.
इधर, दुकानदारों का कहना है कि पुलिस का जो हाल है. उसमें हम लोगों को ही रतजगा करना पड़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें