जमीन पर कब्जा के लिए बंद कर दिया घर का रास्ता

मुजफ्फरपुर : सकरा थाना के सकरा फरीदपुर गांव का एक परिवार दबंगों की मनमानी से तंग आकर बुधवार को समाहरणालय में धरने पर बैठ गया. आरोप है कि बगल में ही रहने वाले दबंग ने राजनीतिक प्रभाव के बल पर उनकी जमीन पर कब्जे का प्रयास शुरू कर दिया है. तीन साल से घर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2015 7:59 AM
मुजफ्फरपुर : सकरा थाना के सकरा फरीदपुर गांव का एक परिवार दबंगों की मनमानी से तंग आकर बुधवार को समाहरणालय में धरने पर बैठ गया. आरोप है कि बगल में ही रहने वाले दबंग ने राजनीतिक प्रभाव के बल पर उनकी जमीन पर कब्जे का प्रयास शुरू कर दिया है.
तीन साल से घर के सामने का रास्ता बंद कर दिया है, जिसका मामला न्यायालय में है. अब एक महीना से पीछे का रास्ता भी बंद कर दिया. पीड़ित परिवार ने डीएम को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. उनकी पीड़ा है कि अबतक कई बार पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों तक शिकायत की गयी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. समाहरणालय स्थित अनशन स्थल पर सकरा फरीदपुर निवासी नरेश कुमार पूरे परिवार के साथ अनशन पर बैठ गये.
बताया कि तीन साल से घर के सामने का रास्ता बंद है. एक महीने से घर के पीछे के रास्ते को भी उस व्यक्ति ने बांस लगाकर बंद कर दिया है. लाचारी में बच्चे दीवार से सटे जंगल-झाड़ से होकर निकलते हैं.
उनकी जमीन पर कब्जा के लिए वे लोग तरह-तरह का दबाव बनाते हैं. जमीन न देने पर पूरे परिवार को बम से उड़ाने की भी धमकी दी जाती है. इससे परिवार के बड़े-बुजुर्ग सहमे हुए हैं. बताया कि प्रताड़ना से तंग आकर अबतक कई परिवार पुस्तैनी मकान को छोड़कर दूसरी जगह चले गये हैं.
बताया कि अबतक कई बार जनता दरबार व व्यक्तिगत रूप से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अधिकारी गंभीरता से नहीं लेते. धरना पर परिवार के विजय कुमार महतो, उपेंद्र महतो, रामविलास महतो, माया देवी, नेहा देवी, रीमा देवी, उमा देवी, पंकज व राजेश बैठे थे.

Next Article

Exit mobile version