जिले को मिले 53 आयुष

डीएम के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने जारी की पदस्थापन सूची मुजफ्फरपुर : करीब दो महीने से बाट जोह रहे 53 आयुष चिकित्सकों, 21 फार्मासिस्ट व 21 एएनएम की बहाली का रास्ता साफ हो गया है. डीएम की अनुमति के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सभी डॉक्टरों व कर्मियों की पदास्थापना की सूची गुरुवार को जारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2015 1:37 AM
डीएम के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने जारी की पदस्थापन सूची
मुजफ्फरपुर : करीब दो महीने से बाट जोह रहे 53 आयुष चिकित्सकों, 21 फार्मासिस्ट व 21 एएनएम की बहाली का रास्ता साफ हो गया है. डीएम की अनुमति के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सभी डॉक्टरों व कर्मियों की पदास्थापना की सूची गुरुवार को जारी कर दी.
सिविल सजर्न डॉ ज्ञान भूषण शुक्रवार को उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. चयनित होने वाले डॉक्टरों में 25 आयुव्रेदिक, 14 होमियोपैथिक व 13 यूनानी डॉक्टर हैं. इनकी नियुक्ति के बाद जिले में बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की शुरुआत होगी.
पीएचसी में बनेगी टीम
आयुष चिकित्सकों के पदभार लेने के बाद प्रत्येक पीएचसी में डॉक्टरों, एएनएम व फार्मासिस्ट की टीम बनेगी. ये स्कूलों में जाकर बच्चों की जांच करेंगे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रलय के निर्देश के अनुसार सभी आंगनबाड़ी केंद्रों व स्कूलों में बच्चों के स्वास्थ्य चेकअप के साथ उन्हें दवाएं भी दी जायेगी. इसके लिए पीएचसी स्तर से प्रत्येक टीम को रोज निर्धारित सेंटरों पर जांच करना होगा.
चेकअप के दौरान सीरियस बच्चों को सदर अस्पताल या एसकेएमसीएच भेजा जायेगा. यह कार्यक्रम सभी प्रखंडों में चलाया जाना है. स्वास्थ्य जांच के लिए बनी टीम को रोज की रिपोर्टिग सिविल सजर्न को करनी होगी. गंभीर रूप से पीड़ित बच्चों के इलाज की व्यवस्था सरकार करेगी.
डीएम के निर्देश के बाद सभी चयनित डॉक्टरों, एएनएम व फार्मासिस्ट को उनके पदस्थापना की जगह निर्धारित कर सूची जारी कर दी गयी है. जिला स्वास्थ्य समिति में उन्हें शुक्रवार को नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. पीएचसी को भी निर्देश दिया गया है कि वह डॉक्टरों की टीम बना कर आंगनबाड़ी सेंटरों व स्कूलों में भेजे. बच्चों की जांच कर उन्हें दवा भी दी जाये.
डॉ ज्ञान भूषण, सिविल सजर्न

Next Article

Exit mobile version