टेंडर रद्द, सीधे कंपनी से खरीदे जायेंगे कंप्यूटर
सेल एंड पर्चेज कमेटी का फैसला मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि में सौ कंप्यूटर खरीद के लिए पूर्व में निकाली गयी निविदा को सेल एंड पर्चेज कमेटी ने रद्द कर दिया है. यह निर्णय निविदा की अवधि छह माह से अधिक बीत जाने के कारण लिया गया है. वित्त अधिकारी राजनारायण प्रसाद सिन्हा ने कंप्यूटर […]
सेल एंड पर्चेज कमेटी का फैसला
मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि में सौ कंप्यूटर खरीद के लिए पूर्व में निकाली गयी निविदा को सेल एंड पर्चेज कमेटी ने रद्द कर दिया है. यह निर्णय निविदा की अवधि छह माह से अधिक बीत जाने के कारण लिया गया है.
वित्त अधिकारी राजनारायण प्रसाद सिन्हा ने कंप्यूटर संवेदक के बजाये सीधे कंपनी से खरीदने का सुझाव दिया, जिसे स्वीकार कर लिया गया है. गौरतलब है कि राज्य सरकार ने इस साल सौ कंप्यूटर खरीद के लिए विवि को 52 लाख रुपये दिये थे. ये कंप्यूटर पीजी विभागों, विवि कार्यालयों, सेंट्रल लाइब्रेरी के लिए खरीदे जाने हैं.
बैठक में जूलॉजी विभाग के शिक्षकों के लिए लैपटॉप व के-याद प्रोजेक्टर खरीद को भी मंजूरी मिली. बारहवीं पंचवर्षीय योजना के तहत विभाग को यह राशि मिली थी. इसी योजना में स्पोर्ट्स कौंसिल को भी 20 लाख रुपये मिले थे.
इनमें से दो लाख रुपये की खेल सामग्री की खरीद हो चुकी है. सेल एंड पर्चेज कमेटी ने शेष राशि से भी खेल सामग्री व अन्य सामान खरीदने की अनुमति दे दी है. कंप्यूटर सेक्शन के लिए नया सर्वर व एससी/एसटी सेल के लिए दो लाख के समान खरीद के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिली. बैठक की अध्यक्ष कुलपति डॉ पंडित पलांडे ने की.