बाइकर्स गैंग ने महिला बैंककर्मी का पर्स छीना

मुजफ्फरपुर : शहर में बाइकर्स गैंग का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दूसरे दिन भी बाइकर्स गिरोह ने एक महिला बैंक कर्मी की पर्स लूट ली है. बाइकर्स गिरोह ने मालगोदाम चौक पर रात के सवा नौ बजे निशा कुमारी की पर्श छीन ली है. पीड़िता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2015 2:53 AM
मुजफ्फरपुर : शहर में बाइकर्स गैंग का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दूसरे दिन भी बाइकर्स गिरोह ने एक महिला बैंक कर्मी की पर्स लूट ली है.
बाइकर्स गिरोह ने मालगोदाम चौक पर रात के सवा नौ बजे निशा कुमारी की पर्श छीन ली है. पीड़िता निशा कुमारी ने इस मामले में ब्रह्मपुरा थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
ब्रह्मपुरा रेलवे कॉलोनी निवासी निशा कुमारी कल्याणी मार्केट स्थित एसबीआइ के इवनिंग ब्रांच में कैशियर के पद पर कार्यरत हैं. निशा के पति सुनील कुमार रेलवे में टीटी हैं. रात के साढ़े नौ बजे कार्यालय से छुट्टी मिलने के बाद निशा कुमारी रिक्शा से अपने घर जा रही थी.
इसी बीच मालगोदाम चौक पर मोटरसाइकिल सवार दो अपराधी उससे पर्स छीन लिया. पर्स में छह हजार रुपया, बैंक की चाबी के साथ ही जरुरत के कागजात थे. इस घटना के बाद स्थानीय लोग वहां जुट गये.
घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही ब्रह्मपुरा पुलिस वहां पहुंच गयी. निशा घटना की लिखित सूचना दी है.
केजरीवाल में महिला मरीज का बैग चोरी. केजरीवाल में कमरा नंबर 1102 में किम्मी कुमारी की बैग चोरी हो गयी है.
बैग में दो मोबाइल, नगदी पंद्रह हजार व अन्य सामान थे. चोर खिड़की से घुसे थे व दरवाजे से निकल गये. घटना रात के करीब साढ़े बारह बजे की है. सुबह में जब आवश्यक कार्य के लिए बैग खोजा गया तो उसके चोरी होने का अहसास हुआ.

Next Article

Exit mobile version