मुजफ्फरपुर: भिखनपुरा ग्रिड से आज देर शाम से 110 मेगावाट बिजली की आपूर्ति शुरू हो जायेगी. इसकी तैयारी हो गयी है. इससे लोगों को बिजली संकट से निजात मिलेगी. अभी तक ग्रिड से 95 मेगावाट बिजली मिल रही थी, लेकिन आइसोलेटर लगने के बाद इसकी आपूर्ति बढ़ जायेगी.
भिखनपुरा ग्रिड के सूत्रों का कहना है कि 33 केवी मेन बस में हाइ लेवल आइसोलेटर लगाने के लिए 33 केवी के हाफ मेन बस को मंगलवार को सुबह नौ बजे से दिन के तीन बजे तक बंद रखा जायेगा. इस कारण भिखनपुरा ग्रिड के दो ट्रांसफॉर्मर बंद रहेंगे. केवल एक ट्रांसफॉर्मर से फीडरों को बिजली आपूर्ति की जायेगी. इस कारण रोटेशन के आधार पर उपभोक्ताओं को बिजली मिलेगी. इस अवधि में 33 केवी के ढोली, मड़वन, मोतीपुर व कुढ़नी फीडर को बंद रखा जायेगा. बाकी फीडरों को रोटेशन के आधार पर बिजली मिलेगी.
जिन फीडरों को रोटेशन पर मंगलवार को बिजली आपूर्ति की जायेगी, उनमें रेलवे, डेयरी, माड़ीपुर, आइडीपीएल बेला, खबरा, भिखनपुरा व भगवानपुर 33 केवी फीडर शामिल हैं. हाइ लेवल आइसोलेटर लगने के बाद भिखनपुरा ग्रिड में लगे तीनों ट्रांसफॉर्मर अपनी पूर्ण क्षमता से काम करने लगेंगे. इसके बाद इस ग्रिड से सभी 33 केवी के 11 फीडरों को 110 मेगावाट बिजली की आपूर्ति होने लगेगी.
इधर, एस्सेल के पीआरओ राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि भिखनपुरा ग्रिड फुल लोड बिजली हमारी जरू रत है. इससे शहर से गांव तक अधिक देर तक बिजली रहेगी.