एलआइसी अभिकर्ता के घर साढ़े चार लाख की चोरी

मुजफ्फरपुर: मिठनपुरा थाना क्षेत्र के बीएमपी न्यू दुर्गापुरी रोड नंबर चार स्थित एलआइसी अभिकर्ता के घर शुक्रवार की रात साढ़े चार लाख रुपये की चोरी हुई. चोरी गये सामान में साढ़े तीन लाख के आभूषण, कपड़े, लैपटॉप व करीब 22 हजार रुपये नगद शामिल है. इस मामले में अभिकर्ता सतीश कुमार झा ने थाने में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2013 11:21 AM

मुजफ्फरपुर: मिठनपुरा थाना क्षेत्र के बीएमपी न्यू दुर्गापुरी रोड नंबर चार स्थित एलआइसी अभिकर्ता के घर शुक्रवार की रात साढ़े चार लाख रुपये की चोरी हुई. चोरी गये सामान में साढ़े तीन लाख के आभूषण, कपड़े, लैपटॉप व करीब 22 हजार रुपये नगद शामिल है. इस मामले में अभिकर्ता सतीश कुमार झा ने थाने में शिकायत की है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

पुलिस को उन्होंने बताया है कि वह गुरुवार को परिवार के साथ झंझारपुर ससुराल गये थे. शनिवार सुबह जब वह लौटे तो देखा कि घर के बाहर के बाथरूम का लॉक टूटा था. ग्रिल पर निशान पड़े थे. घर का ताला खोल कर देखा तो चारों ओर सामान बिखरे पड़े थे. अलमारी खुली थी, उसमें रखे करीब 3.5 लाख के आभूषण गायब थे. अलमारी व ट्रंक में रखे कपड़े नहीं थे. इसके अलावा 40,000 रुपये का लैपटॉप व 22 हजार नगद गायब थे. घर में उनके छोटे से ऑफिस में रखे कुछ कागजात भी नहीं थे.

चालू हालत में थे पंखा व बल्ब
अभिकर्ता सतीश कुमार झा ने बताया कि घर में पंखा व बल्ब चालू हालत में थे. चारों ने मेन गेट की ग्रिल तोड़ने की कोशिश की, लेकिन तोड़ नहीं पाये. बाहर के बाथरूम का ताला तोड़ दिया. जब घर में घुसने का रास्ता नहीं मिला तो वह छत के सहारे घर अंदर दाखिल हुए. वह नीचे रहते हैं और दूसरी मंजिल पर काम चल रहा है, इसलिए इसमें ग्रिल नहीं लगा था. ऊपर से चोर दाखिल हुए और अंदर के दरवाजे को तोड़ते ही घर में चोरी कर चलते बने.

Next Article

Exit mobile version