मीनापुर में भीषण डाका

मीनापुर: थाना क्षेत्र के गांगी छपरा गांव में शुक्रवार देर रात नकाबपोश अपराधियों ने ठेकेदार विजय कुमार सिंह के घर भीषण डाका डाला. सशस्त्र दो दर्जन बदमाशों ने घर में घुस कर पांच लाख से अधिक की संपत्ति लूट ली. घटनास्थल पर बम विस्फोट व फायरिंग कर दहशत फैला दिया. घटना करीब डेढ़ बजे रात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2013 11:21 AM

मीनापुर: थाना क्षेत्र के गांगी छपरा गांव में शुक्रवार देर रात नकाबपोश अपराधियों ने ठेकेदार विजय कुमार सिंह के घर भीषण डाका डाला. सशस्त्र दो दर्जन बदमाशों ने घर में घुस कर पांच लाख से अधिक की संपत्ति लूट ली. घटनास्थल पर बम विस्फोट व फायरिंग कर दहशत फैला दिया. घटना करीब डेढ़ बजे रात की है. 20 से 25 की संख्या में अपराधी विजय कुमार सिंह के घर पर धावा बोल दिया.

सीढ़ी लगा कर छत पर चढ़ गये. इसके बाद गेट तोड़ दिया गया. घर में घुस कर विजय कुमार सिंह पर पिस्टल तान गोदरेज अलमीरा की चाबी मांगी. डर से गृहस्वामी ने चाबी दे दी. आधे अपराधियों के मुंह ढंके थे, जबकि आधे के खुले. अपराधियों ने एक लाख 70 हजार नकद, कीमती गहना सहित पांच लाख की संपत्ति लूट ली. गृहस्वामी को फट्ठे से पीट कर घायल भी कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भटौलिया की तरफ भाग निकले.

घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मदन सिंह व दारोगा सचिंद्र सिंह के नेतृत्व में मीनापुर पुलिस घटनास्थल पहुंची. पुलिस एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Next Article

Exit mobile version