परीक्षक पर कार्रवाई कॉपी जांचने पर बैन
मुजफ्फरपुर : पीआरटी-2013 की परीक्षा में अर्थशास्त्र के छात्र राजन कुमार व रवि कुमार की कॉपियों का गलत मूल्यांकन करने के मामले में परीक्षक पर कार्रवाई हुई. कुलपति डॉ पंडित पलांडे की अध्यक्षता वाली परीक्षा बोर्ड ने उन्हें परीक्षा से संबंधित तमाम गतिविधियों से ‘डिबार’ कर दिया है. वे भविष्य में विवि की परीक्षाओं से […]
मुजफ्फरपुर : पीआरटी-2013 की परीक्षा में अर्थशास्त्र के छात्र राजन कुमार व रवि कुमार की कॉपियों का गलत मूल्यांकन करने के मामले में परीक्षक पर कार्रवाई हुई. कुलपति डॉ पंडित पलांडे की अध्यक्षता वाली परीक्षा बोर्ड ने उन्हें परीक्षा से संबंधित तमाम गतिविधियों से ‘डिबार’ कर दिया है. वे भविष्य में विवि की परीक्षाओं से जुड़ी कॉपियों का न तो मूल्यांकन कर सकेंगे, न उन्हें वायवा में एक्सपर्ट के रू प में बुलाया जायेगा.