अनुपस्थित अभियंता व निदेशक का वेतन बंद
मुजफ्फरपुर: कृषि टास्क फोर्स की बैठक में नहीं आना, दो वरीय अधिकारी को महंगा पड़ा. डीएम धर्मेद्र सिंह ने महत्वपूर्ण बैठक से अनुपस्थित अधिकारी कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई व परियोजना निदेशक आत्मा के वेतन भुगतान पर रोक लगाते हुए जवाब-तलब किया है. विगत दो दिनों में बारिश की स्थिति देख डीएम सभी कृषि समन्वयक व […]
मुजफ्फरपुर: कृषि टास्क फोर्स की बैठक में नहीं आना, दो वरीय अधिकारी को महंगा पड़ा. डीएम धर्मेद्र सिंह ने महत्वपूर्ण बैठक से अनुपस्थित अधिकारी कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई व परियोजना निदेशक आत्मा के वेतन भुगतान पर रोक लगाते हुए जवाब-तलब किया है. विगत दो दिनों में बारिश की स्थिति देख डीएम सभी कृषि समन्वयक व कृषि सलाहकार को घर-घर जाकर किसानों को फसल लगाने के लिए प्रेरित करने का आदेश दिया.
जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि जिले में गुरुवार को 45 मिमी तक बारिश हुई है. डीजल अनुदान के वितरण की समीक्षा करते हुए सभी बीडीओ को शिविर लगा कर शनिवार तक डीजल अनुदान का प्रथम किस्त भुगतान करने का आदेश दिया. केसीसी के तहत किसानों को लोन-देने व बकाया फसल बीमा का भुगतान करने के लिए एलडीएम व एमडी कॉपरेटिव को निर्देश दिया गया. पशुपालन विभाग के समीक्षा के दौरान जानकारी दी गयी कि जिले में 38 पशु अस्पताल कार्यरत हे. जिनमें कृत्रिम गर्भाधान की व्यवस्था है.