मुजफ्फरपुर: सदर थाना पुलिस ने लूटी गयी इनावा कार को बरामद करने में सफलता पायी है. पुलिस ने इनोवा को महंथ मनियारी निवासी अफरोज के घर से बरामद किया है.
इस लूट कांड के सरगना सरफराज ने ही लूटी गयी इनोवा गाड़ी अफरोज से बेचे जाने का खुलासा किया था. सदर थाना के महेश प्रसाद सिंह सायंस कॉलेज के पास से 29 अप्रैल को पटना से आ रही इनोवा गाड़ी को लूटी गयी थी. अपराधियों ने ड्राइवर को बेहोश कर बोचहां फोरलेन पर फेंक दिया था.
होश में आने के बाद ड्राइवर ने सदर थाने में पहली अप्रैल को इस लूटकांड की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस ने जांच के बाद इस कांड में शामिल सुमित व मनीष को पटना से गिरफ्तार किया था. इन दोनों अपराधियों ने इस लूटकांड का मास्टरमाइंड सरफराज को बताया था. सदर थानाध्यक्ष वेदानंद मिश्र ने जब पदभार ग्रहण किया तो उन्होंने इस कांड के जांच पदाधिकारी प्रवीण कुमार व एक अन्य सब इंस्पेक्टर जो अभी फिलहाल ससपेंड है, के साथ गुप्तचरों का जाल बिछा कर सरफराज को भी पटना से विगत 29 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया. सरफराज ने ही पूछताछ के क्रम में लूटी गयी इनोवा महंथ मनियारी के अफरोज के हाथों बेचे जाने की बात बतायी थी.