पूरे होंगे गरीब मेधावियों के सपने
मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर के आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं का सपना पूरा करने के लिए जापानी दंपत्ति आसरुसिरो होरीउची व उनकी पत्नी केइको होरीउची ने पहल की है. शुक्रवार को यहां आए दंपत्ति ने प्राथमिक शिक्षा को बेहतर करने के लिए अपने प्लान पर पूरे दिन मंथन किया. शाम को बेला स्थित रामकृष्ण मिशन स्कूल पहुंचे […]
मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर के आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं का सपना पूरा करने के लिए जापानी दंपत्ति आसरुसिरो होरीउची व उनकी पत्नी केइको होरीउची ने पहल की है. शुक्रवार को यहां आए दंपत्ति ने प्राथमिक शिक्षा को बेहतर करने के लिए अपने प्लान पर पूरे दिन मंथन किया. शाम को बेला स्थित रामकृष्ण मिशन स्कूल पहुंचे और वहां की व्यवस्था को नजदीक से देखा. अभी राजगीर में होरीउची के सहयोग से प्राइमरी व मीडिल एजुकेशन के क्षेत्र में गरीब परिवारों के मेधावी बच्चों के लिए स्कूल चल रहा है.
जापान की अग्रणी कंपनी सीजीसी कारपोरेशन के डाइरेक्टर होरीउची शुक्रवार को अपनी पत्नी व 10 साल के पोते के साथ मुजफ्फरपुर में थे. डॉ संजय कुमार व डॉ संगीता सिन्हा से मिलकर उनके सामाजिक कार्यों की सराहना की तथा खुद भी शिक्षा के क्षेत्र में कुछ करने की मंशा जाहिर की. उनका जोर खासकर इस बात पर था कि प्राथमिक शिक्षा को बेहतर करने के लिए क्या प्लान किया जाय. उन्होंने अपनी मंशा भी साफ कर दी कि गरीब परिवारों के बच्चों के लिए काम करना चाहते हैं, जो पैसे के अभाव में पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते. डॉ संजय कुमार से मुजफ्फरपुर में सामाजिक कार्यों को अंजाम तक पहुंचाने की चर्चा की.
होरीउची के पिता भी सामाजिक सामाजिक कार्यों में मदद करते रहे हैं. वैशाली व राजगीर में उन्होंने ही शांति स्तूप बनवाया है. होरीउची पिछले 25 सालों से 25 अक्तूबर को राजगीर आते रहे हैं. वहां भव्य कार्यक्रम होता है. राजगीर में इनके सहयोग से गरीब बच्चों के लिए स्कूल भी चलता है. अब मुजफ्फरपुर में काम करने की योजना बनी तो बिना किसी सूचना सीधे यहां चले आए. बताया कि प्राइमरी से लेकर उच्च शिक्षा तक मदद करेंगे.
सुपर-30 के दो मेधावियों को मिला स्कॉलरशिप : होरीउची ने सुपर-30 के दो मेधावियों को जापान में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए 70-70 लाख रुपये का स्कॉलर दिया है. आगे भी ऐसे मेधावियों को मदद देंगे, जो सही तौर पर आर्थिक रूप से कमजोर हों. इसके लिए ही वे मुजफ्फरपुर में संभावनाओं की तलाश कर रहे हैं. उनकी जरूरत के मुताबिक आर्थिक मदद करेंगे.