19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शव रखकर एनएच 28 जाम किया

नवविवाहिता की हत्या में आरोपित की गिरफ्तारी नहीं होने से भड़के लोग मुजफ्फरपुर : नवविवाहिता नेहा कुमारी की हत्या के बाद आक्रोशित परिजनों ने पति व ससुर की गिरफ्तारी को लेकर शनिवार को एनएच-28 पर भगवानपुर गोलंबर को दो घंटे तक जाम कर जमकर हंगामा मचाया. इस वजह से एनएच पर वाहनों की लंबी कतार […]

नवविवाहिता की हत्या में आरोपित की गिरफ्तारी नहीं होने से भड़के लोग
मुजफ्फरपुर : नवविवाहिता नेहा कुमारी की हत्या के बाद आक्रोशित परिजनों ने पति व ससुर की गिरफ्तारी को लेकर शनिवार को एनएच-28 पर भगवानपुर गोलंबर को दो घंटे तक जाम कर जमकर हंगामा मचाया. इस वजह से एनएच पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम की सूचना पर पहुंचे सदर थानाध्यक्ष वेदानंद मिश्र की बात भी परिजनों ने नहीं मानी.
इसके बाद नगर डीएसपी ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित परिजनों को शांत कराया. आश्वासन दिया कि जल्द ही पति नीरज व ससुर बीके श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया जायेगा. इसके बाद परिजनों ने जाम हटाया. परिजनों का कहना था कि अगर जल्द ही गिरफ्तारी नहीं हुई तो इस बार आंदोलन होगा.
सदर थाना के अलकापुरी में नवविवाहिता नेहा कुमारी की शादी बीके श्रीवास्तव के पुत्र नीरज श्रीवास्तव से 24 नवंबर 2014 को हुई थी. शादी के बाद से दहेज के लिए ससुराल के लोग उसे प्रताड़ित करने लगे. गुरुवार को ससुर बीके श्रीवास्तव, सास पुष्पा देवी व भैंसुर धीरज कुमार ने मिलकर नेहा को मार डाला. इस मामले की जानकारी नेहा के मायके वालों को हुई तो वे लोग मौके पर पहुंचे और सास, ससुर, भैंसुर व पति के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया था.
सदर पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए ससुर पुष्पा देवी व भैंसुर धीरज कुमार को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने शनिवार को नेहा का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. शव मिलने के बाद परिजन शव को सड़क पर रखकर
भगवानपुर गोलंबर को दो घंटे तक
जाम कर दिया. नेहा के भाई नीरज ने कहा कि शादी के कुछ दिनों बाद से ही मेरी बहन को मानसिक रूप से टार्चर किया जाता था.
इसकी शिकायत वह कई बार कर चुकी थी, लेकिन हम लोगों को यह मालूम नहीं था कि ये लोग दहेज के लिए मेरी बहन की निर्ममता से हत्या कर देंगे. सदर थानाध्यक्ष वेदानंद मिश्र ने बताया कि सास व भैंसुर को गिरफ्तार कर लिया गया है. पति व ससुर की गिरफ्तारी पुलिस जल्द ही कर लेगी. पति अभी पुणो में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें