नये मेरिट लिस्ट में शामिल होंगे पुराने लिस्ट के 200 अभ्यर्थी

मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि से संबद्ध 33 बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट 25 या 26 अगस्त को जारी होगी. इसमें दो सौ उन अभ्यर्थियों को भी शामिल किया जायेगा, जिनका नाम पहले लिस्ट में शामिल था, लेकिन वे अपरिहार्य कारणों से नामांकन नहीं सके थे. इन अभ्यर्थियों ने कुलपति को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2015 7:22 AM
मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि से संबद्ध 33 बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट 25 या 26 अगस्त को जारी होगी. इसमें दो सौ उन अभ्यर्थियों को भी शामिल किया जायेगा, जिनका नाम पहले लिस्ट में शामिल था, लेकिन वे अपरिहार्य कारणों से नामांकन नहीं सके थे.
इन अभ्यर्थियों ने कुलपति को पत्र लिखकर नामांकन के लिए एक और मौका देने की गुहार लगायी थी. इसे स्वीकार कर लिया गया है. फिलहाल बीएड कोर्स में करीब सात सौ सीटें रिक्त हैं. ऐसे में विवि प्रशासन जो दूसरी मेरिट लिस्ट जारी करेगा, उसमें पांच सौ नये अभ्यर्थियों के साथ दो सौ पुराने अभ्यर्थी भी शामिल होंगे.
विवि प्रशासन ने प्रवेश परीक्षा में अंक के आधार पर 33 कॉलेजों के 2550 सीटों के लिए पहली सूची जारी की थी. इसमें से करीब सात सौ सीटें रिक्त रह गयी थी. इसमें से करीब दो सौ अभ्यर्थियों ने कुलपति को पत्र लिख कर नामांकन नहीं ले पाने का कारण वित्तीय संकट बताया था. उनकी शिकायत थी कि कुछ कॉलेज पहले साल के लिए निर्धारित फी के साथ-साथ दूसरे वर्ष की फी भी सिक्यूरिटी मनी के रू प में मांग रही है. उनके पास इतनी राशि नहीं है.
वहीं कुछ ने पारिवारिक समस्याओं का हवाला देते हुए नामांकन के लिए एक और मौका देने की गुहार लगायी थी.अगली सूची करीब सात सौ सीटों के लिए जारी होगी. इसमें दो सौ पुराने छात्र शामिल होंगे. ये वो छात्र हैं, जो आर्थिक कमी के कारण लिस्ट में नाम होने के बावजूद नामांकन नहीं ले सके थे. कुलपति ने उनकी मांग स्वीकार कर ली है.
डॉ सतीश कुमार राय, कुलानुशासक

Next Article

Exit mobile version